Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

खरड़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियाँ पुरे जोर पर

खरड़:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मध्यनजर पतंजलि योग समिति खरड़ ने दो दिवसीय योगा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबनेट मिनिस्टर सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब सरकार शोभा बढ़ायेगे| इस उपलक्ष्य पर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कंसलटेंट श्री नवदीप गौतम के अथक प्रयास से खरड़ वासियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवा, स्वास्थ्य विभाग पंजाब के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी| 

For Sale

उपरोक्त शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी निर्मल कुमार जी ने  बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 2 दिन का योगा प्रशिक्षण शिविर राम भवन, खरड़ में 19 और 20 जून को प्रदान किया जाएगा अतः इस प्रशिक्षण शिविर में खरड़ वासियों से आह्वान किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर योग का  प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अपने स्वास्थ्य की जाँच निःशुल्क करवाये और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। इस दिवस को सफल बनाने के लिए पतंजलि संगठन के मंडल प्रभारी तेजपाल सिंघल, भारत स्वाभिमान के संरक्षक चांद गुप्ता, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा, महामंत्री श्री अनिल शर्मा, कनवाल राय, कुलदीप एवं महिला पतंजलि योग समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा जी, उषा जी, तृप्ता जी, रेनू अरोड़ा जी, मीनू सरदाना, बाला देवी, कमलजीत आदि प्रमुख सदस्य बड़ी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है |   

Watch This Video Till End….