Posts

INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

पतंजलि योग समिति खरड़ ने तैयार किए 55 सह योग शिक्षक

खरड़ :

25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम श्री राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया। प्रात: काल भजन कीर्तन मनहार मधुसूदन भजन मंडली एवं हवन यज्ञ श्री सुधीर जी के माध्यम संपूर्ण रिती रिवाज से किया गया।

इस अवसर पर पतंजलि योग समिति ने अपने कार्यकर्ताओं एवं नई कक्षा स्थापित करने वाले सह योग शिक्षकों को श्री नवदीप गौतम सलाहकार स्वास्थ्य विभाग पंजाब श्री जय भगवान सिंगला भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट नगर काउंसिल खरड़ एवं श्री तेजपाल सिंगल राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के कर कमलों से सम्मानित किया।

For Sale

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान खरड़ के जिला प्रभारी श्री निर्मल जी ने सभी सह योग शिक्षकों से जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में निशुल्क पतंजलि योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए आग्रह किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री पवन कुमार जी एवं श्री अनिल कुमार जी महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों, विशेष अतिथि एवं प्रतिभागियों का संगठन की तरफ से धन्यवाद किया । इस दौरान संगठन के संरक्षक श्री चांद गुप्ता जी, श्री विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति श्री जनक जी युवा राज्य प्रभारी एवं राजेश कुमारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मंजू शर्मा, मीनू सरदाना,औ उषा जी, तृप्ता जी, अंजू रावन, सुखविंदर कौर, रेनू अरोड़ा, बाला देवी, रिचा वर्मा, सुनीता ठाकुर, सनैना गिल, कुसुम गर्ग, तरनजीत कौर, कुलदीप, अनिल वर्मा, कनवल राय, पलविंदर, सजल सरकार, सतीश सरदाना, जगदीश जी आदि कार्यकर्ता उपलब्ध है।

Watch This Video Till End….

INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 450 प्रतिभागियों ने किया योगा

खरड़:

व्यस्त जीवन में योग ही स्वस्थ रखेगा -तेजपाल सिंघल  


पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया | प्रात: काल अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया और सभी आसनों के लाभ एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई| पतंजलि समिति  की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला प्रभारी श्री निर्मल चौहान ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि खरड़ शहर में लगभग 25 नियमित योग कक्षा संचालित हो रही है और इन्हे अगले वर्ष तक 50 से अधिक तक ले जाना है और आगामी माह जुलाई -अगस्त में पतंजलि लगभग 1000 पौधों का रोपण एवं वितरण भी करेगा |

इस अवसर पर वर्तमान में चल रही सभी नियमित योग कक्षाओँ के मुख्य योग शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया एवं स्किल इंडिया के अंतर्गत खरड़ शहर से छ:योग शिक्षकों को भारत सरकार के प्रमाण-पत्र से भी अलंकृत किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार चरणजीत चन्नी, कैबनेट मंत्री, पंजाब सरकार ने भाग लिया और पतंजलि योग समिति को स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करने एवं योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने का वादा किया | इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पंजाब के डॉक्टर एवं पतंजलि चिकित्शालय के आयुर्वेदा डॉक्टर ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया तथा अल्ट्रा टेक सीमेंट के सौजन्य से 150 तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया|  इस उपलक्ष्य पर पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी, चाँद गुप्ता, अनिल कुमार, सजल सरकार (पतंजलि चिकित्शालय), कनवाल राय, कुलदीप, बलदेव राज, सतीश सरदाना, महिला पतंजलि की प्रदान अंजू शर्मा, रेनू अरोड़ा, उषा बहन, कमलजीत कौर, तृप्ता, मीनू सरदाना, बेबी, बाला देवी, कंचन आदि प्रमुख कार्यकर्ता भी उपलब्ध रहे | 

For Sale

Watch This Video Till End….

INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

पतंजलि ने खरड़ में शुरू किया 25 दिवसीय सह योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर

खरड़:

पतंजलि योग समिति खरड़ के सौजन्य से 25 दिवसीय सह योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम भवन, खरड़ में किया गया | भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारणी सदस्य श्रीमती राजेश जी ने दीप प्रजलित कर शिविर का आरम्भ किया| इस शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल जी ने बताया कि  इस शिविर में लगभग 70 प्रतिभागी भाग ले रहे है और इस शिविर के माध्यम से पतंजलि योग समिति खरड़  योग शिक्षक तैयार कर खरड़ क्षेत्र में 50 योग कक्षाओं के लक्ष्य को प्राप्त कर सम्पूर्ण क्षेत्र को योगमय बनाना चाहती है | सभी प्रतिभागियों को पतंजलि योग समिति के माध्यम से कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाणिक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा| भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री निर्मल चयन जी ने सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया और सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने की शुभकामनाये प्रदान की | पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को आश्वस्थ किया की इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागी स्वस्थ जीवन जीने की कला सीख जाएंगे और समाज में दुसरो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनोगे | 

इस योग प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी श्रीमती अंजू शर्मा, मीनू सरदाना, उषा रानी, कमलदीप, रेनू अरोड़ा तथा पतंजलि के महामंत्री अनिल जी आदि उपलब्ध रहे | 

Watch This Video Till End….