Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कृषि यंत्र अनुदान के लिए 13 तक करवाएं कागजात जमा

सिरसा, 3 जून।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए हाल ही में निकाले गए ड्रा में जिन किसानों का नाम आया है, वे किसान 13 जून से पहले-पहले अपने सभी कागजात जमा करवाएं। निर्धारित तिथि तक कागजात जमा न करवाने पर आवेदन रद्द किया जाएगा।

सहायक कृषि अभिंयता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में समैम स्कीम के तहत जिन किसानों ने विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था उनके ड्रा 29 मई को निकाला गया। उन्होंने किसानों का नाम ड्रा में आया है, वे किसान अपने कागजात जैसे कि आधार कार्ड, ट्रैक्टर की आरसी (ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्रो के लिए), बैंक की पास बुक, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो, पटवारी द्वारा जमीन की रिपोर्ट, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र अगर वह इस जाति से संबधित हो तो वे 13 जून तक कार्यालय सहायक कृषि अभियंता, सिरसा में जमा करवाएं।

उन्होंने बताया कि 29 मई को डीएसआर, मल्टी क्रोप प्लांटर, रिपर बाईडर, पैडी ट्रंासप्लांटर, स्ट्रा बैलर, हे-रेक व ट्रैक्टर के लिए ड्रा निकाले गए थे। उन्होंने बताया कि यदि किसान 13 जून तक उपरोक्त कागजात जमा नहीं करवाते हैं तो उनके आवेदन को रदद मानते हुए प्रतिक्षा सूचि में रखे हुए अगले लाभार्थी को परमिट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान उपरोक्त कृषि यंत्रो में से कोई यंत्र लेने के इच्छुक नहीं है वे किसान कार्यालय में लिखित रूप मे सूचित करें ताकि प्रतिक्षा में रखे लाभार्थियों के आवेदनों पर विचार किया जा सके।

Watch This Video Till End….