Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 36 लाख 73 हजार 18 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख 28 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।

पंचकूला, 1 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 36 लाख 73 हजार 18 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख 28 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तीसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 21 तथा चांदी के 146 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 110 डॉलर तथा 15 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। 

उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 25 हजार 200 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 11 लाख 41 हजार 313 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। उन्होंने बताया कि आज दूसरे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 6 व चांदी के 31 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 25 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ

पंचकूला, 11 अप्रैल

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 140 और सोने के 3 नग, यू0एस0ए0 का एक और आस्ट्रेलिया के 170 डाॅलर भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। 

श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में इस दिन 1350367 रुपये की नकद दान राशि, सोने के दो और चांदी के 114 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 309881 रुपये की नकद दान राशि, सोने का एक और चांदी के 26 नग चढ़ावे के रूप  में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चढ़ावे के रूप में 9266644 रुपये की नकद राशि, सोने के 41 नग तथा चांदी के 727 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। इसके अलावा यू0एस0ए0 के 104 डाॅलर, कनाडा के 130 डाॅलर, आस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर तथा इंग्लेंड के 10 पाॅड भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र का यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।