आज स्थानीय निशुराज रिसॉर्ट में एआईईएलएस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा 31 अगस्त।
आज स्थानीय निशुराज रिसॉर्ट में एआईईएलएस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में एआईईएलएस द्वारा सांसद सुनीता दुग्गल को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बुद्घिमता, अनुशासन, मीडिया व आर्टिफिशन इंटेलिजैंस आदि विषयों पर चर्चा की गई।
सांसद सुनीता दुग्गल ने एआईईएलएस को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी युग है, शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है तथा विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। यह शिक्षा की ही देन है कि आज हमारे देश के बच्चे पढ लिख कर नई-नई खोज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के पढ़े लिखे वैज्ञानिकों की देन है कि यंद्रयान-2 चंद्रमा पर खोज कर रहा है। इससे भी विश्वभर में देश का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के बच्चे स्कूलों से ही खेल, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान आदि के बारे में ज्ञान लेकर देश को प्रगति की ओर लेकर जा रहे हैं। इसमें स्कूल के प्रिंसिपलों की अहम भूमिका रहती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार खेल, शिक्षा व विज्ञान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है ताकि बच्चे और आगे बढें। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि योग में पूरा विश्व भागीदारी कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम चलाया है जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को उसके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा को बढावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदार है और प्रदेश व देश को आगे बढाने के लिए आमजन हेतु कल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिनका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने उपस्थित प्रिंसिपलों से कहा कि आज हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें योग्य इंसान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में ज्ञान देकर उन्हें जागरुक करें ताकि बच्चे भारतीय संस्कार सीखें। उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चों को डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनाने के साथ-साथ संस्कारों के बारे में भी जागरुक करें ताकि भारत को आगे बढाने में सहयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरूओं की परम्परा को आगे बढाते हुए सहनशीलता और अनुशासन का ज्ञान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रिंसिपल इस तरह की बैठके करते रहें और उसका परिणाम भी निकालें ताकि बच्चों को कैसे आगे बढाना है, किस दिशा में उनको जाना चाहिए, इस बारे विचार विमर्श करें और अमल भी करें।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीरचंद मेहता, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा निताशा सिहाग को मुख्यअतिथि ने स्मृति चिह्नï प्रदान किए।
इस मौके पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, भाजपा से भूरा राम ढुडी, सुशील कंबोज, डा. भजन लाल, सरपंच खैरेकां निशांत, प्रिंसिपल डा. चंद्र मोहन, डा. राजेश चंदेल, सुलतान हरदु, जय कुमार, डा. प्रवीण चंदेल, अर्चना गाबा, राम सिंह यादव, कमल मेहता, रघुबीर सिंह सहित अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….