Posts

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

चंडीगढ़: एलांते मॉल चंडीगढ़ में बम की सूचना से हड़कंप, खाली कराई गई इमारत

चंडीगढ़:

Breaking News

चंडीगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां एलांते मॉल में बम होने की सूचना आई है, जिसके बाद पुलिस विभाग और अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसएसपी नीलांबरी जगदाले दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं और पूरा मॉल खाली कराया।

खबर मिलते ही डीएसपी दिलशेर, डीएसपी जसविंदर, एयरफोर्स कर्मी और बम डिफ्यूज टीम भी मौके पर पहुंची।तुरंत एक्शन लेते हुए एसएसपी ने एलांते मॉल के आसपास का एरिया सील करवा दिया।

For Sale

किसी भी वाहन को या शख्स को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर, मॉल के पार्किंग एरिया को तलाशा गया, जहां फिलहाल कुछ नहीं मिला है। अब बिल्डिंग के अंदर शोरूम की तलाशी चल रही है।

बता दें, छुट्टी होने के कारण आज मॉल में सुबह से ही काफी भीड़ थी, लेकिन अचानक लोगों को मॉल से बाहर जाने को कह दिया गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

एसएसपी का कहना है कि जब तक पूरे मॉल को खंगाला नहीं जाएगा, तब तक किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। किसी ने इंटरनेट कॉल करके मॉल में बम होने की खबर दी।

Watch This Video Till End….