Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं और लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण के ब्याज पर पांच प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है।

पंचकूला, 19 अगस्त-

महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं और लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण के ब्याज पर पांच प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। सामान्य नागरिकों के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों की लड़किया भी इस सुविधा का लाभ हासिल कर सकती है। 

हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक विजय सैनी ने बताया कि यदि महिलाएं और लड़कियां देश अथवा विदेश में उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर, मानक उपाधि अथवा पोस्ट डाॅक्ट्रेट इत्यादि के लिये इस सुविधा का लाभ हासिल कर सकती है। उन्होंने बताया कि वित वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत 67 लाभार्थियों को 2495993 रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा निगम द्वारा महिलाओं के लिये व्यक्तिगत ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। ऐसी महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से अधिक न हो और परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता न हो, उन्हें स्वरोजगार के लिये ऋण और अनुदान उपलब्ध करवाये जाते है। उन्होंने बताया कि सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, किरयाणा, मनीयारी, रेडीमेंट गारमैंटस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बूटिक व जनरल स्टोर इत्यादि कार्यों के लिये 1.50 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिस पर 5 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है।

नकली सोने पर एक्सिस बैंक से दो करोड़ के ऋण लेने का फर्जीवाड़ा आया सामने

यमुनानगर: 

बैंकों में फर्जीवाडा और धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते हैं।

यमुनानगर के खंड सढौरा में एक्सिस बैंक की ब्रांच में नक़ली सोना रखकर बैंक से एक करोड़ 98 लाख रुपये लोन का फर्जीवाड़ा सामने आया है।

सढौरा थाना निरीक्षक लोकेश कुमार के अनुसार यह नकली गोल्ड लोन का मामला जुलाई 2017 से लेकर मार्च 2018 के बीच का है और अब इस बैंक के आडिटर द्वारा बैंक की ऑडिटिंग और सोने की जांच होने पर यह सोना नक़ली पाया गया। 

पुलिस जांच अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान बैंक मैनेजर अनुज सिंगला की शिकायत पर नकली सोने पर बैंक से लोन लेने का धोखाधड़ी का केस आईपीसी का धारा 420,406 और 120-बी के अंतर्गत दर्ज किया है। 

30 से अधिक लोगों ने धोखाधड़ी करके बैंक से गोल्ड लोन लिया, उनकी जांच शुरू कर दी है।

बैंक के गोल्ड एप्रूवर स्थानीय हर्ष ज्वेलर्स के संजय कुमार की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही हैं।

सोने की जांच और सत्यापन प्रामाण-पत्र उसी के द्वारा की गई है।

जब हमारे संवाददाता ने इस बारे में बैंक से जानकारी के लिए संपर्क किया तो धोखाधड़ी पर बैंक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।