Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव डयूटी पर तैनात कमियों को दिया गया प्रशिक्षण- उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त और एस.डी.एम ने दिये आवश्यक निर्देश

पंचकूला 6 मई-

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किये गये कर्मचारियों को आज मतदान से जुड़े सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। इन्द्रधनुष आॅडीटोरियम सेक्टर 5 में आयोजित इस दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आज कालका विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया और कल मंगलवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के स्टाफ को प्रातः व सांयकालीन सत्र में इस तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने उपास्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिये सम्बधित कार्य का सही ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान केद्रों पर तैनात कर्मचारी निष्पक्षता से कार्य करे और उनके व्यवहार में निष्पक्षता नजर भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान किसी भी राजनैतिक दल की मेहमान निवाजी स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि यह सूनिश्चित करे कि चुनाव आरम्भ होने से पहले माँक पोल जरूर होना चाहिए और बैल्ट यूनिट पर अंकित सभी प्रत्याशियों को माँक पोल के दौरान वोट डालकर जरूर देखे और यहा पूरी प्रक्रिया विभिन्न पार्टियों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में होनी चाहिए। उन्होने चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने चुनाव डयूटी पर तैनात किये गये कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मतदान प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये मतदान से जुड़े हर पहलु की जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपने हर सदेंह का निवारण करे ताकि उन्हे मतदान के दिन कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई दिक्कत आती है तो तुरंत सैक्टर आॅफिसर या जोनल मैजिस्ट्रेट से सम्पर्क करे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मियों के सहयोग के लिये प्रशासन के सभी अधिकारी तत्पर व उपलब्ध रहेगें। एस.डी.एम पंकज सेतिया ने बताया कि तैनात किये गये सभी कर्मियों को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया तथा ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृृत जानकारी दी जा चुकी है और अब द्वितीय चरण में उसी प्रक्रिया को दौहराया जा रहा है ताकि कही भी गल्ती की गुंजाईश न रहे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदान आरम्भ करवाने से पूर्व किये जाने वाले माँक पोल, मतदान के दौरान टैंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ई.वी.एम को सील करने, पीठासीन अधिकारी द्वारा फाॅर्म 17 सी में दी जाने वाली जानकारी, मतदान समाप्ति पर भरे जाने वाले दस्तावेज सहित पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी गई। इसके अलावा अलग-अलग समूहों में ई.वी.एम व वी.वी.पैट के संचालन की व्यवाहरिक जानकारी भी गई।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका मनीता मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया संिहत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।