Posts

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 सितंबर तक उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 6 सितंबर-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाये जा रहे उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस को सफल बनाने के लिये अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 सितंबर तक उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस आयोजित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 74697 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पोलियो की खुराक देने के लिये 463 पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 332 और शहरी क्षेत्र में 131 बूथ बनाया जायेंगे। इसके अलावा दूर दराज के क्षेत्रों, निर्माण स्थलों, स्टोन क्रेशरों, ईंट भट्ठों, स्लम बस्तियों, ढाणियों इत्यादि में बच्चों को यह खुराक देने के लिये 22 मोबाईल टीमें बनाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों के लिये 24 ट्रांजिट टीमें गठित की जायेंगी ताकि प्रत्येक बच्चें को यह खुराक मिल सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मीनु शासन ने बताया कि यह खुराक पिलाने के लिये 1524 वैक्सीनेटर तैनात किये जायेंगे, इनमें स्वास्थ्य कर्मी, स्वयं सेवक, आंगनवाॅडी कार्यकर्ता, आशा कार्यक्रता शामिल है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिये सभी को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने जिला की जनता से अनुरोध किया कि वे 15 सितंबर को अपने 0से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर यह खुराक अवश्य पिलवायें। 

बैठक में सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा, एसडीएम सुशील कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मीनू शासन व स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रेडक्राॅस, समाज कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….