Posts

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला स्तर पर किया जायेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण

पंचूकला, 31 मई-

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिये उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून मास में प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। 

विद्युत निगम के प्रवक्ता ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि उपभोक्ता शिकायत मंच के सदस्य 3 जून का यमुनानगर और 4 जून को पानीपत स्थित बीबीएमबी रेस्ट हाउस में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेंगे। इसी प्रकार 10 जून को पंचकूला, 11 जून को रोहतक, 12 को कुरूक्षेत्र, 13 को करनाल, 18 को अंबाला, 19 को सोनीपत, 25 को कैथल, 26 को पानीपत और 28 जून को झज्जर जिला के अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और नई शिकायतों का पंजीकरण किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की बिजली बिल, वोल्टेज, मीटरिंग, कनैक्शन काटने व जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बांधा, कार्य क्षमता, सुरक्षा, विश्वसनियता में कमी तथा हरियाणा बिजली विनियामक आयोग की आदेशों की अवेहलना सहित सभी प्रकार की समस्याओं का सुना जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में बिजली अधिनियम की धारा-126, धारा-135 से 139 के अंतर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामले में दंड तथा जुर्माना तथा धारा-161 के तहत जांच और दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जायेगी।