विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का दिया प्रशिक्षण
डबवाली, 20 सितंबर।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम विनेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रेम कुमार व विक्की रहेजा ने कर्मचारियों को वीवीपैट के माध्यम से करवाए जाने वाली सावधानियों व पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ईवीएम में वोट डालते ही मतदाता को वीवीपैट मशीन में सात सैकेंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याशी के नाम के सामने का बटन दबाया है उसी प्रत्याशी को उसका वोट मिला है या नहीं। यह केवल सात सेकंड ही देखा जा सकेगा। उसके बाद यह पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि मशीनों के संचालन में कोई समस्या होती है तो संबंधित कर्मचारी तुरंत इस बारे संबंधित अधिकारी को बताएं। प्रशिक्षण में मताधिकार के बारे में बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपेट के बारे में बताया तथा उपस्थित सदस्यों से मॉकपोल करवाया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रीतपाल, स्टैनों सुरेश कुमार मौजूद थे।
Watch This Video Till End….