Posts

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है

पंचकूला, 25 जून-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत एक किलो वाॅट से 100 किलोवाॅट तक सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये निजी संस्थानों को 30 प्रतिशत और सरकारी भवनों के लिये 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। 

For Sale

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति अथवा विभाग 10 जुलाई तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संस्थान, अस्पताल, स्कूल व सरकारी भवन पर एक किलोवाट से 100 वाॅट तक का आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट आॅफ ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है और इस लागत पर सरकार द्वारा निजी संस्थानों व व्यक्तिगत प्रयोग के लिये प्लांट लगवाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। यदि कोई विभाग या सरकारी संस्थान अपने भवन पर इस तरह का प्लांट लगाने का इच्छुक है, उनके लिये 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से मिलकर अथवा दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है। 

Watch This Video Till End….