Posts

MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले श्री माता मनसा देवी आश्विन नवरात्र मेला प्रबंधों की उपायुक्त ने की समीक्षा

पंचकूला, 6 सितंबर-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा किए जाने वाले प्रबधांे की समीक्षा की। माता मनसा देवी मंदिर के हाॅल में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अधिकारियांे को सभी प्रबंध समय से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान पाॅलिथीन का प्रयोग ना हो। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन के विकल्प के रूप में रेडक्राॅस अथवा बाल कल्याण परिषद के माध्यम से नष्ट होने वाले बैग के स्टाल स्थापित करवायें। 

उन्हांेने कहा कि मेले में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और मेले में आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा 4 मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में 70 अस्थाई शौचालय बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी जाएगी तथा नगर निगम द्वारा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी।

For Sale

उपायुक्त ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुनिश्चित करेगा कि मेले मे लगी सभी दुकानों पर रेटलिस्ट जरूर लगी हो। उन्होेने कहा कि मेले मे बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए जाऐंगे। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की मरम्मत का कार्य भी समय पर पूरा करंे। अग्निशमन विभाग द्वारा चार फायरब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी।

मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 डी.एस.सी, 700 पुलिस कर्मी और 150 होमगाॅर्ड किए जाएगे तैनात

ए.सी.पी नुपुर बिश्नोई ने बताया कि मेला परिसर को 4 सैक्टर में विभाजित करके 5 डी.एस.पी., 700 पुलिस कर्मी और 150 हाॅमगॅार्ड तैनात किए जाऐंगे। भीड़ नियत्रित रखने के लिए 15 पुलिस नाके लगाए जाऐंगे तथा पार्किंग के लिए यातायत पुलिस कर्मी तैनात किए जाऐंगें। इसके अलावा मेले के ़सफल आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई।

बैठक में एसडीएम सुशील कुमार, संपदा अधिकारी ममता शर्मा, ए.सी.पी. नुपुर बिश्नोई, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….