Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक आधार पर उप निरीक्षकों में फेरबदल किया

फतेहपुर:

 चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर कैलाश सिंह ने प्रशासनिक आधार पर बुधवार को उप निरीक्षकों में फेरबदल किया है।

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि केशव प्रसाद वर्मा एसएसआई बिंदकी को ललौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

ललौली थानाध्यक्ष राजेश मौर्य को बिन्दकी का एसएसआई नियुक्त किया है। इसी तरह आबू नगर कोतवाली फतेहपुर के चौकी प्रभारी संदीप कुमार तिवारी को हुसैनगंज की भिटौरा पुलिस चौकी तथा राजीव कमल पांडे को जहानाबाद थाने भेजा गया है। 

इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कब किसका स्थानांतरण हो जाए पता नहीं।