Posts

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों बारे अधिकारियों की ली बैठक

सिरसा, 11 जून।

योग दिवस के सफल आयोजन बारे विभागों की जिम्मेवारियां निर्धारित

21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे सभी विभागों की अलग-अलग जिम्मेवारियां निर्धारित की गई हैं। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत स्टेडियम में किया जाएगा। योग दिवस की तैयारियों बारे आज अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बैठक कर विभागाध्यक्षों की जिम्मेवारियां तय करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


                      अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला, उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 6 से 8.15 बजे किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योग दिवस कार्यक्रम से संबंधित जो भी जिम्मेवारियां दी गई हैं, उन्हें आपसी तालमेल के साथ पूरा कर लें, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके। 

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन, 19 को होगी फाईनल  रिहर्सल


                      उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि 21 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम को सफल बनाने व योग क्रियाओं की एकरूपता के लिए वे योग का प्रशिक्षण लें। इसके लिए 13 से 15 जून तक शहीद भगत सिंह स्टैडियम में ही अधिकारियों के लिए योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 19 जून को शहीद भगत ङ्क्षसह स्टेडियम में पायलट रिहर्सल भी करवाई जाएगी, जिसमें योग दिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिहर्सल के दिन ही योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्काऊट, एनसीसी, एनएसएस, खेल विभाग व पतंजलि सहित अन्य संस्थाओं के सदस्य भाग लेंगे।

For Sale


                      अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था पब्लिक हैल्थ विभाग करेंगे, जबकि चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की रहेगी। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की जिम्मेवारी रहेगी, इसके लिए टै्रफिक इंचार्ज की ड्यूटी लगाई जाए। योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य के लिए रिफ्रेंसमेंट की व्यवस्था खाद्य एवं आपूर्ति विभाग करेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सामग्री में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार हुडा विभाग को स्वागत द्वार के साज-सज्जा करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा स्टेज की बैक ड्रॉप की जिम्मेवारी भी हुडा विभाग की होगी। 
                     

उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होने के कारण कार्यक्रम को स्क्रीन पर टैलिकॉस्ट किया जाएगा, ताकि स्टेडियम में उपस्थित सभी लोग कार्यक्रम को देख सकें। इसके लिए उन्होंने एनआईसी को स्टेडियम में चार बड़ी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को लाने व ले जाने के लिए जीएम रोडवेज को अधिकृत किया गया है और निर्देश दिए कि उचित संख्या में बसों की व्यवस्था की जाए। रूट प्लान बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।  इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में योग दिवस कार्यक्रम के लिए की जाने वाले अन्य तमाम तैयारियों के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को जिम्मेवारियों सौपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   

Watch This Video Till End….

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

सीएम की घोषणाओं को समयावधि में पूरा कराएं : एडीसी

सिरसा, 7 जून।

जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में स्थानीय  लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि वे मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर समय अवधि के तहत उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा कि यदि घोषणाओं (विकास कार्यों) में किसी प्रकार की देरी होती है तो संबंधित विभाग इसका जिम्मेदार होगा। 

 अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर सरकार गंभीर है, इसलिए संबंधित अधिकारी भी बेहतर समन्वय बनाते हुए इन घोषणाओं पर कार्य समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से संबंधित यदि कोई घोषणा फिजिबल नहीं है, तो उस बारे भी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, खेल विभाग, सिंचाई विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य प्रगति पर हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें और शेष घोषणाओं पर भी कार्य शुरु करें।                        

 उन्होंने विभागाध्यक्षों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि वे पूर्ण विकास कार्यों व प्रगतिशील विकास कार्यों  का स्टेटस एडीसी कार्यालय में आज ही अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं बारे 10 जून को पुन: बैठक ली जाएगी, इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष पूरे रिकार्ड सहित स्वयं पहुंचे। 

उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी घोषणा को लेकर उच्च अधिकारियों से किसी तरह के पत्राचार की आवश्यकता है तो उस कार्य को भी वह करें ताकि समय रहते संबंधित विभाग की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी विकास कार्य में अन्य विभाग से संबंधित मंजूरी अथवा कोई समस्या है तो अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विकास कार्य की ग्रांट जारी हो चुकी है और अबतक कार्य शुरु नहीं हुआ है तो इस बारे अविलंब कार्रवाही करें। 


                       इस बैठक में डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, उप निदेशक उद्योग विभाग गुरप्रताप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, डीएफओ राम कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम डबवाली डीआर वर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, कार्यकारी अभियंता एचएसएएमबी विजेंद्र सिंह, उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार, बीडीपीओ ओम प्रकाश, कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी केके बेनीवाल, एएफएसओ कृष्ण जांगड़ा, लेखाकार मक्खन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

जिलावासी शतप्रतिशत मतदान कर दें जागरूकता का प्रमाण : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 2 मई। 

‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन से मतदाताओं में बढ़ रहा मतदान के लिए उत्साह

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने कहा कि मत का प्रयोग करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है और लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

वे स्थानीय सैंट्रल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को 12 मई को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित कर रहे थे। जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान, पुरूषों, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस आदि को अपना नैतिक कत्र्तव्य समझाते हुए सारे काम छोड़कर बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है या कोई जानकारी लेनी है अथवा कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना हैल्पलाईन न बर 1950 पर दें। उन्होंने कहा कि मतदान करें, जरूर करें, किसी को भी करें, लेकिन मतदान जरूर करें क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर उन्होंने मतदान करने की शपथ दिलाई व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गीत भी सुनाए। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने मतदाता संबंधी नारे लेखन व भाषण द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने मतदाता जागरूक संबंधित प फलैट भी बांटे गए। साथ ही वाहनों व मोबाइलों पर मतदाता संबंधी नारे ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ एवं ‘सिरसा का अभिमान-शतप्रतिशत मतदानÓ के स्टीकर लगाए गए। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रमेश पंवार, नरेश पंवार एवं सुरेश पंवार ने यह आश्वासन दिया कि वे 12 मई को चुनाव में वोट डालने अवश्य जाएंगे और शतप्रतिशत मतदान करेंगे। 

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 29 अप्रैल। 

03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाओं बारे चैक करें। यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो उसे समय रहते दुरुस्त करवाएं। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में समय रहते सभी व्यवस्थाएं चैक करें, यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित बीडीपीओ से मिलकर उसे सही करवाएं। 

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में बूथ बने हैं, उनकी खिड़कियां, दरवाजे, शैड आदि समय रहते चैक करवाएं। यदि रिपेयर की आवश्यकता है तो उन्हें समय पर रिपेयर करवाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देश दिये जाएं कि वे गांवों में भोजन के लिए किसी के घर न जाएं। उन्होंने तहसीलदार चुनाव को निर्देश दिये कि समय रहते निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था करें ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं जिले में 241 ऐसे ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता को वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सचिव रैडक्रॉस को निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए 50 व्हील चेयर, 11 ट्राईसाईकिल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और जीएम रोडवेज को 50 वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। 

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी तालमेल बना कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की ड्यूटी में कौताही पाई जाती है तो उसके विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटियां है वे भी पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान अवश्य करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी वाहनों की स्वीकृति के लिए कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भारत सिंह जिनका मोबाईल नम्बर 94164-79223 से सम्पर्क कर सकते हैं। हैलीकॉपटर के लिए संबंधित एसडीएम से स्वीकृति ली जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि ऐरिया वाईज मेडिकल सुविधा व एम्बूलैंस सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव तक किसी भी चिकित्सक को कोई अवकाश न दें।

उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों को अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण दे, यदि कोई पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्घ कार्रवाई करें। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि वे स्वयं की देखरेख में मतदान के उपरांत ईवीएम को स्ट्रॉंग रुम में रखवाएं। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी जब तक सामान जमा करने की रसीद न दें तब तक उन्हें रिलिव न करें। 

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी अजीत सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास, जीएम रोडवेज खुबी राम, जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांडा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, बीडीपीओ कीर्ति सिरोहिवाल, पंचायत अधिकारी नंदलाल सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

बगैर स्वार्थ व लालच के सरकार चुनने में, बढ़-चढ़ कर करें मतदान : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 20 अप्रैल।

शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों व अनाजमंडी में लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने स्थानीय अनाज मण्डी में कार्य कर रहे मजदूर, किसान, पुरूष व महिलाओं से कहा कि मतदान त्यौहार 5 वर्ष में एक बार आता है। अत: सभी एक दिन मतदान के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव में भाग नहीं लेते तो वोट व्यर्थ चला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट को व्यर्थ होने से बचाना है तो 12 मई के दिन सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान में भागीदार बनना है और वोट को ताकत को पहचानना है। उन्होंने कहा कि बगैर लालच व स्वार्थ के सभी 100 प्रतिशत मतदान में भाग लेते हुए अपना कर्तव्य निभाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

किसानों को समय पर किया जा रहा सरसों की फसल का भुगतान :आनंद मोहन शरण

सिरसा, 10 अप्रैल।

12 अप्रैल तक किया जाएगा सरसों खरीद के लिए पंजीकरण, 22 हजार 924 किसानों ने करवाया अब तक रजिस्ट्रेशनजिला की मंंडियोंं में अब तक 10 हजार 788 मीट्रिक टन सरसों की हुई आवक 

किसानों को सरसों फसल का भुगतान निर्धारित 72 घंटे में सुनिश्चित किया गया है और खरीद के लिए पु ता प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं। जो किसान पंजीकरण से वंचित रह गये हैं, उन किसानों की सुविधा के लिए विंडो सिस्टम बनाया गया हैं, जहां पर वे 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 

यह जानकारी स्थानीय शहरी निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने आज सुरखाब पर्यटन केंद्र में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, डीएफएससी अशोक बंसल भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा बशर्ते किसान अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले। उन्होंने कहा कि खरीद व्यवस्था को सुनिश्चित व सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हो रही देरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले जहां प्रत्येक मंडी में एक-एक लोगिन आईडी दी गई थी जिससे रजिस्ट्रेशन प्रकिे्रया में ज्यादा समय लग रहा था। इस समस्या के निदान के लिए अब सभी चारों सदस्यों को लोगिन आईडी के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है और उ मीद है कि आज शाम तक लोगिन आईडी उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा इस कार्य में लगे कर्मचारियों को भी टीम वर्क और तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि अब तक जिला की विभिन्न मंडियों में सरसों की लगभग 10 हजार 788 मीट्रिक टन की आवक हो चुकी है और इसकी खरीद भी की जा चुकी है। उठान के संबंध में पूछे एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सरसों खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, जिससे खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और उठान भी समय पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान 72 घंटे में किया जा रहा है। मापतोल बारे किए गए एक प्रश्न के जवाब मेें उन्होंने कहा कि मैन्यूवल कांटो की जगह इलैक्ट्रोनिक कांटो को उपयोग में लाने के लिए व्यापारियों व खरीद ऐजेंसियों को हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों में आने वाले अनाज की समुचित व्यवस्था के लिए पु ता प्रबंध किए गए है।

गेंहूं की आवक बारे पूछे गए सवाल के जवाब में श्री शरण ने कहा कि आगामी दो तीन दिनों में गेंहूं की फसल मंडियों में आनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए भी प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल को सुखाकर व अच्छी तरह साफ करके लाएं ताकि आते ही समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित हो सके। गेंहूं के भंडारण के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चारों खरीद ऐजेंसियों द्वारा की जाने वाली गेंहूं खरीद के समुचित भंडारण की व्यवस्था कर ली गई है। चंूकि इस बार ब पर उत्पादन होने की उ मीद है, इसलिए खुले में भी अनाज को रखने के लिए के्रटर आदि की व्यवस्था की गई है। लेकिन हमारी प्राथमिकता गेंहूं को गोदाम में भंडारण की रहेगी। इससे पूर्व श्री आंनद मोहन शरण ने खरीद से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और इसके उपरांत उन्होंने डिंग व सिरसा अनाज मंडी का दौरा कर खरीद का निरीक्षण किया।   

प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि गांव मोचीवाला के किसानों की शिकायत थी कि उनका गांव रोस्टर में नहीं डाला गया है, जिसे अब रोस्टर में डाल दिया गया है। इसके अलावा 8 से 13 अप्रैल तक खरीद से वंचित रह गए किसानों के लिए 14 अप्रैल विशेष दिन उपलब्ध करवाकर उनकी फसल खरीदी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सभी शैड खाली करवा लिए गए हैं। इसके अलावा आवारा पशुओं से भी निपटने के लिए कमेटी द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

सिरसा विधानसभा क्षेत्र के ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

सिरसा, 9 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन सही संचालन के लिए आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए ड्ïयूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सदस्यों को ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर भी मौजूद थी।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में निर्धारित बूथ तक किसी भी प्राईवेट साधन से नहीं जाएगा। वे केवल सरकारी साधन से ही निर्धारित बूथ तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि मॉकपोल सही समय पर करवाए तथा उसकी जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आती है तो बीएलओ से मिले। यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता तो सैक्टर ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट अथवा जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करें, समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत ईवीएम मशीन को सही प्रकार से सील करके निर्धारित स्ट्रॉंग रुम में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया बहुत जरुरी है। अत: सभी अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।

 ईवीएम एक्सपर्ट रमेश पूरी ने बड़ी बारीकी से ईवीएम की कार्यविधि के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ईवीएम में वोट डालते ही मतदाता को वीवीपैट मशीन में सात सेकंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याशी के नाम के सामने का बटन दबाया है उसी प्रत्याशी को उसका वोट मिला है या नहीं। यह केवल सात सेकंड ही देखा जा सकेगा। उसके बाद यह पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी।