अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक स्वीप कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।
पंचकूला, 30 सितंबर-
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक ने लघु सचिवालय में जिला में स्वीप गतिविधियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, जिला आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, प्रोटोकाॅल अधिकारी, सेक्टर-1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रिंसीपल, सेक्टर-14 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पिं्रसीपल व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभाग मतदाता जागरूकता स्वीप के कार्यक्रमों को एक मुहिम के तौर पर चला रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान की अलख घर-घर जगाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्मय से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने अभिभावकों को मतदान के महत्व के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण एवं गरीब क्षेत्रों में मतदान अधिक होता है और शहरी क्षेत्र के लोग मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं। सभी निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, आस-पड़ोस तथा अपने बड़े भाई-बहनों के साथ-साथ अन्य रिश्तेदारों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान केवल सरकारी और प्रशासनिक माध्यम से ही नहीं किया जा सकता, इसमें जनता की भागीदारी भी बहुत आवश्यक है। जिला प्रशासन जनता के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हर मंच को प्रयोग कर रहा है। नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मंदिर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्टाल लगाया गया है, जिसके द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिये प्रेरित किया जा सके। पंचकूला जिला में दो मतदाता जागरूकता वैनों के माध्यम से अधिक मतदान के फायदे के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर बैनर्स/पोस्टर्स व फलैक्स के माध्यम से मतदान करने के संदेश दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कविता, भजनों व मैराथन के माध्यम से भी लोगों को वोट डालने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला योजना अधिकारी के माध्यम से कालेजों में विद्यार्थियों को ईवीएम मशीनों पर वोट डालने और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Watch This Video Till End….