Posts

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक स्वीप कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।

पंचकूला, 30 सितंबर-

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक ने लघु सचिवालय में जिला में स्वीप गतिविधियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, जिला आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, प्रोटोकाॅल अधिकारी, सेक्टर-1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रिंसीपल, सेक्टर-14 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पिं्रसीपल व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। 


अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभाग मतदाता जागरूकता स्वीप के कार्यक्रमों को एक मुहिम के तौर पर चला रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान की अलख घर-घर जगाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्मय से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने अभिभावकों को मतदान के महत्व के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण एवं गरीब क्षेत्रों में मतदान अधिक होता है और शहरी क्षेत्र के लोग मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं। सभी निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, आस-पड़ोस तथा अपने बड़े भाई-बहनों के साथ-साथ अन्य रिश्तेदारों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान केवल सरकारी और प्रशासनिक माध्यम से ही नहीं किया जा सकता, इसमें जनता की भागीदारी भी बहुत आवश्यक है। जिला प्रशासन जनता के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हर मंच को प्रयोग कर रहा है। नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मंदिर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्टाल लगाया गया है, जिसके द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिये प्रेरित किया जा सके। पंचकूला जिला में दो मतदाता जागरूकता वैनों के माध्यम से अधिक मतदान के फायदे के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर बैनर्स/पोस्टर्स व फलैक्स के माध्यम से मतदान करने के संदेश दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कविता, भजनों व मैराथन के माध्यम से भी लोगों को वोट डालने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला योजना अधिकारी के माध्यम से कालेजों में विद्यार्थियों को ईवीएम मशीनों पर वोट डालने और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

   Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

अतिरिक्त उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा 4 जून।

नदी के जलभराव के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए समस्याएं सुन अधिकारियों को समाधान के दिए आदेश

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज घग्घर नदी का दौरा कर उसके बांधों व लिंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नदी के तटबंधों व पुलों की मजबूती के संबंध में पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिंचाई, राजस्व सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने सबसे पहले मुसाहिबवाला में घग्घर के लिंक चैनल व हैड का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि घग्घर के लिंक चैनलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मनरेगा के तहत कार्य करवाया जा सकता है। इससे लिंक नहरों की सफाई भी होगी और मनरेगा के टारगेट भी पूरे होंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा अधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिंग बांधों का निरीक्षण करें और कहीं पर भी कोई कमजोरी नजर आती है, तो उसे मनरेगा के तहत मिट्टी से मजबूत करवाएं। इसके लिए गांव के सरपंच के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें और यदि कोई समस्या आती है, तो उस बारे अवगत करवाया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की फिरनी संबंधी समस्या रखी, जिस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश किए इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए। 

 अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव फरवाई खुर्द से गांव नेजाडेला तक बने बांध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत  मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें, अगर इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे समय-समय पर घग्घर बांध की मजबूती की जांच करते रहें तथा कमजोर स्थानों को चयनित कर उनको मजबूत बनाएं क्यों कि यह कार्य बहुत महत्वूपर्ण है। 

ग्रामीणों ने अतिरिक्त उपायुक्त को घग्घर नदी के तटबंधों के जानकारी देते हुए बताया कि नदी के प्रथम स्तर के बांधों को ही यदि मजबूत किया जाए तो संभावित बाढ की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीणों के साथ तालमेल बनाकर उनके सहयोग से इस कार्य को किया जाए। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने ओटू सहित घग्घर के साथ लगते अन्य तटबंधों व पुलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरओ राजेंद्र जांगड़ा, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सरोहीवाल, बीडीपीओ बडागुडा, बीडीपीओ रानियां, सिंचाई विभाग के एसई राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

बगैर स्वार्थ व लालच के सरकार चुनने में, बढ़-चढ़ कर करें मतदान : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 20 अप्रैल।

शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों व अनाजमंडी में लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने स्थानीय अनाज मण्डी में कार्य कर रहे मजदूर, किसान, पुरूष व महिलाओं से कहा कि मतदान त्यौहार 5 वर्ष में एक बार आता है। अत: सभी एक दिन मतदान के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव में भाग नहीं लेते तो वोट व्यर्थ चला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट को व्यर्थ होने से बचाना है तो 12 मई के दिन सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान में भागीदार बनना है और वोट को ताकत को पहचानना है। उन्होंने कहा कि बगैर लालच व स्वार्थ के सभी 100 प्रतिशत मतदान में भाग लेते हुए अपना कर्तव्य निभाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

श्री माता मनसा देवी मेले में श्रृद्रालुओं को मताधिकार की जानकारी देने के लिए लगाए गये फ्लैक्स बोर्ड

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मेले में श्रृद्रालुओं को मताधिकार की जानकारी देने के लिए लगाए गये फ्लैक्स बोर्ड।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आने वाले श्रृृद्रालुओं को मतदान के महत्त्व की जानकारी दी जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी उत्तम ंिसंह ने बताया कि इन दोनों स्थलों पर वोट बनवाने, मतदाता सुचियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा प्रजातंत्र की मजबुती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि दोनों स्थलों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाकर तथा मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से यह जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु यह जानकारी प्राप्त कर रहे है। उन्होनें यह भी बताया कि शीघ्र ही काॅलजो व शिक्षण संस्थानों में रंगोली, मंेहदी प्रतियोगिता, भाषण और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताए आयोजित करके युवा वर्ग को मताधिकार के लिए प्रोतसाहित किया जायेगा। 


गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

पंचकूला 22 मार्च- 

जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 31 मार्च को हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जायेगी। पंचकूला जिला में 20 शिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिये 27 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये जायेगें।

यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक डियूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।