पंचकुला: टाउन पार्क में, सेक्टर 5 के, ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।
समारोह का आयोजन OBC Bank (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) और Synidicate bank (सिंडीकेट
बैंक) ने मिलकर किया था।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।
छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।
योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।
न्यूज 7 वर्ड (News7world) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने अाप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-22 11:23:582019-06-22 12:17:55पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया
प्रशासन की ओर से स्थानीय अनाज मंडी में उपमंडल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पंतजलि योग सेवा समिति कालांवाली के सहयोग से मनाया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विभागों के अलावा उपमंडल के कई सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों, संगठनों, विभागों के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन राम अवतार वाल्मिकी ने मुख्यातिथि के तौर पर जबकि भाजपा नेता राजेंद्र सिंह देसूजोधा, नछत्र सिंह झोरडऱोही, नपा कार्यकारी प्रधान मनीष जिंदल, मार्केट कमेटी के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश वाजपेयी, होमापैथिक मैडीकल आफिसर डॉ. जसमीन चौहान, तहसीलदास नौरंग दास, नायब तहसीलदार रण सिंह, डीएसपी नर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम दौरान योग शिक्षिक योग पूर्ण नागर, हीरा सिंह, सूरत सिंह पूनियां, रमेश खरां ने योगाभ्यास करवाया।
कार्यक्रम दौरान हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमैन राम अवतार वाल्मिकी ने बताया कि केवल योग ही है जो प्रत्येक व्यक्ति को शांति व आनंदमय की पूर्ण अनुभूति करवा सकता है, क्योंकि योग मन, आत्मा, शरीर को एक लय के अन्दर लाकर उस अदृश्य शक्ति ईश्वर के साथ जोड़ कर समाधि में स्थापित कर सकता है। योग ऋतु परिवर्तन का प्रभाव सहने की शक्ति प्रदान करता है, योग विश्व स्वास्थ्य व कल्याण का सीधा और सरल साधन सिद्ध हो सकता है, योग जीवन जीने का बहुत बड़ा दर्शन शास्त्र है। योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना व ऊर्जा के अनुसार उस व्यक्ति पर प्रभाव डालता है और व्यक्ति आत्मिक होता हुआ परमात्मा से जुड़ जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर व विभिन्न गांवों की कई धार्मिक, सामाजिक, शैक्षकिण संस्थाओं ने भी पूर्ण सहयोग दिया।
एसडीएम मनोज खत्री ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए तन, मन और आत्मा का स्वस्थ होना अतिआवश्यक है। यदि हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो हम बीमार नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि आज के प्रदूषित वातावरण में योग एक ऐसी औषधि है जिसका कोई साईडिफेक्ट नहीं है बल्कि योग के कई आसन जैसे श्वासन उच्च रक्तचाप को सामान्य करता है तथा कपालभाति प्रणायाम मन को शांत करता है, वक्रासन हमें अनेक बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि फीट रहने के साथ ही योग हमें सकारात्मक ऊर्जा भी देता है।
इस मौके पर नगरपालिका सचिव संदीप सोंलकी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, मार्केट कमेटी सचिव मेजर सिंह सिधू, जनस्वास्थय विभाग के एसडीओ राय सिंह सिधू, जेई रामरखा, एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग, बीईओ हरमेल सिंह, एसडीओ पुष्पेंद्र कुमार, प्रिंसीपल जसकरण सिंह, प्रिंसीपल अनिल गुप्ता, प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह, थाना प्रभारी रोहताश कुमार, मोहन लाल जिंदल, राजू सोनी, अजय जैमको, ग्राम सचिव दीपक कुमार बडग़ुर्जर, रेलवे चौकी प्रभारी भूप सिंह, रवि सागर, दिनेश गर्ग जैन सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-21 19:17:422019-06-21 19:17:44उपमंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया | प्रात: काल अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया और सभी आसनों के लाभ एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई| पतंजलि समिति की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला प्रभारी श्री निर्मल चौहान ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि खरड़ शहर में लगभग 25 नियमित योग कक्षा संचालित हो रही है और इन्हे अगले वर्ष तक 50 से अधिक तक ले जाना है और आगामी माह जुलाई -अगस्त में पतंजलि लगभग 1000 पौधों का रोपण एवं वितरण भी करेगा |
इस अवसर पर वर्तमान में चल रही सभी नियमित योग कक्षाओँ के मुख्य योग शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया एवं स्किल इंडिया के अंतर्गत खरड़ शहर से छ:योग शिक्षकों को भारत सरकार के प्रमाण-पत्र से भी अलंकृत किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार चरणजीत चन्नी, कैबनेट मंत्री, पंजाब सरकार ने भाग लिया और पतंजलि योग समिति को स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करने एवं योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने का वादा किया | इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पंजाब के डॉक्टर एवं पतंजलि चिकित्शालय के आयुर्वेदा डॉक्टर ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया तथा अल्ट्रा टेक सीमेंट के सौजन्य से 150 तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया| इस उपलक्ष्य पर पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी, चाँद गुप्ता, अनिल कुमार, सजल सरकार (पतंजलि चिकित्शालय), कनवाल राय, कुलदीप, बलदेव राज, सतीश सरदाना, महिला पतंजलि की प्रदान अंजू शर्मा, रेनू अरोड़ा, उषा बहन, कमलजीत कौर, तृप्ता, मीनू सरदाना, बेबी, बाला देवी, कंचन आदि प्रमुख कार्यकर्ता भी उपलब्ध रहे |
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-21 16:26:332019-06-21 16:26:35अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 450 प्रतिभागियों ने किया योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली बच्चों, आमजन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों भाग लेंगे। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां की हैं। प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान स्टेज के नजदीक तहसीलदार सिरसा प्रदीप कुमार, आमजन व प्रतिभागियों में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह व तरुण गर्ग, ट्रेफिक व्यवस्था के लिए उप निदेशक कृषि बाबू लाल, स्टेडियम के मुख्य द्वार पर एफडीए सीईओ अनिल गाबा की ड्यूटी रहेगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-20 13:39:052019-06-20 13:39:07जिला स्तरीय योग दिवस के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मध्यनजर पतंजलि योग समिति खरड़ ने दो दिवसीय योगा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबनेट मिनिस्टर सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब सरकार शोभा बढ़ायेगे| इस उपलक्ष्य पर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कंसलटेंट श्री नवदीप गौतम के अथक प्रयास से खरड़ वासियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवा, स्वास्थ्य विभाग पंजाब के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी|
उपरोक्त शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी निर्मल कुमार जी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 2 दिन का योगा प्रशिक्षण शिविर राम भवन, खरड़ में 19 और 20 जून को प्रदान किया जाएगा अतः इस प्रशिक्षण शिविर में खरड़ वासियों से आह्वान किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर योग का प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अपने स्वास्थ्य की जाँच निःशुल्क करवाये और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। इस दिवस को सफल बनाने के लिए पतंजलि संगठन के मंडल प्रभारी तेजपाल सिंघल, भारत स्वाभिमान के संरक्षक चांद गुप्ता, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा, महामंत्री श्री अनिल शर्मा, कनवाल राय, कुलदीप एवं महिला पतंजलि योग समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा जी, उषा जी, तृप्ता जी, रेनू अरोड़ा जी, मीनू सरदाना, बाला देवी, कमलजीत आदि प्रमुख सदस्य बड़ी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है |
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-19 12:27:562019-06-19 12:27:59खरड़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियाँ पुरे जोर पर
हरियाणा पर्यटन विभाग के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा है कि 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य व शानदार होना चाहिए। योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलने पर भारत का मान दुनिया में बढ़ा है। संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों में योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने से भारत की पहचान विश्व गुरू के रूप में हुई है।
चेयरमैन जगदीश चोपड़ा मंगलवार को फतेहाबाद के लघु सचिवालय के सभागार में 21 जून को 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में फतेहाबाद जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां की समीक्षा कर रहे थे। जगदीश चोपड़ा ने कहा कि योग देश की बड़ी उपलब्धी है। यह धर्म विशेष का न होकर सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला अभियान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है, जो अपने आप में एक अनूठी और महत्वपूर्ण उपलब्धी है। पूरी दुनिया ने आज योग का महत्व जाना है और इसे अपनाने के लिए आगे आए है। योग हमारी प्राचीन संस्कृति और धरोहर है। विश्व स्तर पर इसे मनाया जाना हमारे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि योग ने पूरी दुनिया को मानव जीवन का महत्व बताया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जनसहभागिता जरूरी है। योग को जन आंदोलन बनना है। इसके लिए आमजन मानस तक इसकी पहुंच जरूरी है। चेयरमैन ने कहा कि 21 जून को मनाए जाने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन हो, इसके लिए प्रशासन सभी पुख्ता प्रबंध करें। स्कूली बच्चों, खिलाडिय़ों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के अलावा समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समय पर शुरू करे और जो मानदंड कार्यक्रम के है, वे सभी पूरे किए जाएं।
Watch This Video Till
End….
बैठक में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम डॉ किरण सिंह, सुरेन्द्र बैनीवाल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनियां, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, बलदेव ग्रोहा, लक्ष्मण नापा, रमेश सिंगला, गुलशन हंस, वेद जांगड़ा, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, सीएमओ डॉ मनीष बंसल, डीडीएएच डॉ काशी राम, डीईओ दयानंद सिहाग, डीडीए डॉ बलवंत सहारण आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-18 18:16:112019-06-18 18:16:21अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य व शानदार तरीके से मनाएं : चेयरमैन जगदीश चोपड़ा
योग प्रशिक्षकों ने दी योग क्रियाओं की विस्तृत जानकारी
योग प्रशिक्षक चंद्रपाल योगी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विद्या है, हम सबको स्वस्थ जीवन जीने के लिए इसे अपनाना चाहिए। वर्तमान में पूरे विश्व ने योग की महत्ता को स्वीकार किया है।
वे आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा आयोजित अधिकारियों व कर्मचारियों के तीन दिवसीय योग प्रोटोकोल अभ्यास शिविर के तीसरे व अंतिम दिन संबोधित कर रहे थे। इस प्रोटोकोल शिविर में सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर योग प्रशिक्षण चंद्रपाल योगी व महिला योग प्रशिक्षिका इंद्रावती ने योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाते हुए प्रत्येक योग क्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला है।
योग प्रशिक्षक चंद्रपाल योगी ने कहा कि योग से शरीर व मन संतुलित होते हैं। यह योग विद्या मधुमेह, श्वसन सम्बंधी विकार, उच्च रक्तचाप और जीवन शैली से सम्बंधी कई प्रकार के विकारों के प्रबन्ध में लाभकर है। योग समृद्ध और परिपूर्ण जीवन की उन्नति का मार्ग है। उन्होंने योग करवाते समय प्रत्येक क्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी व योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि केवल अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर योग करके हमें इतिश्री नहीं कर लेनी चाहिए, स्वस्थ्य शरीर के लिए योग प्रतिदिन नियमित रुप से करना चाहिए। उन्होने सभी सिरसा वासियों से आह्वान किया कि वे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिवार सहित बढ़-चढ़ कर भाग ले। जिला आर्युवेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि आगामी 21 जून को जिला व उप मंडल स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की एकरूपता व सफल बनाने के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी के लिए नि:शुल्क रजिस्टे्रशन शुरू हो चुका है। इच्छुक व्यक्ति आयुष विभाग व खेल विभाग में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इस अवसर पर योगाचार्य सोहनलाल, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल चंद गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-15 06:45:302019-06-15 06:45:33अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योग प्रोटोकोल अभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिये खंड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके उपरांत 13 से 15 जून तक परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में जिला स्तरीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस कर्मियों, एनसीसी और स्काउट के कैडर, नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवक युवतियों, पतंजलि योग समिति व अन्य गैर सरकार संगठनों के सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकाॅल के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसी मैदान में 19 जून को पाॅयलेट रिहर्सल आयोजित की जायेगी। सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून को जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जायेगा। इस मैराथन में स्कूल और काॅलेजों के विद्यार्थी, आम नागरिक तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिये मुख्यातिथियों की सूची मुख्य सचिव कार्यालय से जारी होगी।
उन्होंने बताया कि इन आयोजनों की सफलता के लिये अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। जिला स्तरीय योगा दिवस कार्यक्रम के ओवर आॅल इंचार्ज एसडीएम पंकज सेतिया होंगे। इसके अलावा योग दिवस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार, प्रतिभागियों के बैठने, स्टेज की तैयारी, सुरक्षा और यातायात प्रबंधों सहित अन्य कार्यों के लिये भी अधिकारियों को तैनात किया गया है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-11 00:02:262019-06-11 00:02:28डॉ. बलकार सिंह – 13 से 15 जून तक परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में जिला स्तरीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है। इस शिविर में 28 से 30 मई तक 100 से अधिक अध्यापकों को पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया है।
जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये और कहा कि ये सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवायेंगे। उन्होंने कहा कि जून मास में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये भी प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया जायेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया जा सके।
उन्होंने बताया कि बच्चों और सरकारी कर्मियों के साथ साथ योग प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नागरिकों को भी योगाभ्यास के साथ जुड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 19 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाईनल रिहर्सल होगी और 21 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये योग सबसे कारगर माध्यम है। इस दिन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी प्रेम अहुजा, जिला प्रभारी सत्यपाल व सूरत वालिया ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया और योग के महत्व की जानकारी भी दी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-30 13:31:522019-05-30 13:31:54अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए आयुष विभाग द्वारा लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। प्रशिक्षक चंद्रपाल ने पीटीआई व डीपीआई को योग प्रशिक्षण दिया।
योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने ताड़ासन, त्रिकोणसन, पवन मुक्तासन आदि योग क्रियाएं करवाई तथा प्रत्येक योग क्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को न केवल शारीरिक अपितू मानसिक तौर पर भी स्वस्थ बनाता है। इस मौके पर शांति पाठ भी किया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 गिरीश चौधरी ने बताया की जिला के अन्य ब्लॉकों में भी योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस मौके पर योग विशेषज्ञ डा. सोहन लाल, डा. हेमा राम, गंगा विष्णु, एईईओ अनिल कुमार, दया कुमार पतंजलि के श्रमकर्ता सुरेश, प्रेम, हरीश भी मौजुद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-29 14:16:392019-05-29 14:16:42योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने लोगों दी योग क्रियाओं की जानकारी