Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Breaking हिमाचल प्रदेश: शिमला व मनाली में बर्फबारी

गर्मियों में देश व दुनिया को बर्फ के दीदार करवाने वाले रोहतांग दर्रे में 24 घंटे के भीतर दो फीट ताजा हिमपात हुआ है।

बुधवार से शुरू हुआ बर्फबारी का क्रम वीरवार को भी दिनभर जारी रहा।

वहीं, शाम को मनाली सहित शिमला व डलहौजी में भी फाहे गिरे हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र भी शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।

पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर पर्यटन स्थलों में हिमपात हो रहा है। जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति रोहतांग, बारालाचा पास सहित हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में बुधवार दोपहर बाद से लगातार भारी बर्फबारी के दौर जारी है।

24 घंटे के भीतर कुंजुम और बारालाचा जोत में तीन फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है और रोहतांग दर्रा पर दो फीट ताजा हिमपात हुआ है।

भारी बर्फबारी के कारण ऐसे में बिजली विभाग के लिए तारें ठीक करना जोखिम भरा हो सकता है।

लाहुल में मोबाइल  सेवा बहाल करने में भी बीएसएनल को अभी समय लग सकता है।

Breaking News : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के खड़ापत्थर क्षेत्र में ताजा हिमपात

हिमाचल प्रदेश : शिमला जिले के खड़ापत्थर क्षेत्र में ताजा हिमपात हुआ है। पूरे प्रदेश में आज मौसम खराब है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आज भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है।मौसम विभाग ने सूबे में गुरुवार भारी बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 14 फरवरी को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा में बारिश-ओलावृष्टि और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में 19 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव आया है।