Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा राज्य शूटिंग चैंपियनशिप के लिए 14 शूटर ने किया क्वालिफाई

सिरसा, 3 जून।

हरियाणा राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के 14 शूटर ने क्वालिफाई किया है। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में क्वालिफाई के लिए फतेहाबाद में जिला स्तरीय शुटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिला सिरसा के 350 शूटर ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल डा. दीप डागर ने बताया कि जिला स्तरीय शुटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता हाल ही में फतेहाबाद के बेस्ट शूटरस शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जिला सिरसा के 350 शुटर ने भाग लिया था। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में जिला के कुल 14 शूटर ने क्वालीफाई किया, जिनमें राईफल व पिस्टल में दो-दो शूटर ने पोजिशन प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालिफाई शूटर दिल्ली के डा. करणी सिंह इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में होनी वाली राज्य स्तरीय शुटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राईफल प्रतियोगिता में मैमोरियल कॉलेज सिरसा के अमनजोत कौर द्वितीय, राहुल शर्मा ने तृतीय पोजिशन हासिल की। इसी प्रकार पिस्टल प्रतियोगिता में जेसीडी के जतिन कुमार ने प्रथम व जतिन पुनियां ने तृतीय स्थान हासिल किया। डागर ने बताया कि राइफल प्रतियोगिता में जिला के जिन शूटर ने क्वालिफाई किया उनमें डॉ. हरप्रीत, रशपाल, सागर, मनीषा, सचिन व सुरेंद्र बेनीवाल ने क्वालिफाई किया है। इसके साथ ही पिस्टल पोजिशन प्रतियोगिता में मनीष, आर्यन डागर, मोहित तथा जसवीर सिंह ने क्वालिफाई किया है।

Watch This Video Till End….