Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

सोलर वाटर पंप के लिए 31 तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 26 अगस्त।


                   नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों को सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।


                   यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभाग द्वारा उन किसानों को पोंड, सूक्ष्म सिंचाई, टपका सिंचाई व फव्वारा सिस्टम द्वारा सिंचाई कर रहे हैं, उन किसानों को सरकार द्वारा 3एचपी, 5एचपी व 10 एचपी तक के सोलर वॉटर पंप 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान 31 अगस्त तक नजदीकी अंत्योदय सरल केन्द्र व अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से वैबसाईट सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक जमीन की फर्द, आवेदनकर्ता की फोटो, आधार कार्ड व सूक्ष्म सिंचाई का प्रमाणपत्र स्वयं द्वारा सत्यापित करके ऑनलाईन कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….


                   साथ ही जिला के अधिसूचित क्षेत्र (डार्क जोन रानियां व ऐलनाबाद) में आने वाले गांवों के किसान जो सूक्ष्म सिंचाई व भूमिगत पाईप लाईन आदि से कार्य करते हैं तथा पोंड से पानी उठाते हैं, केवल वे ही किसाना पात्र आवेदक होंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान पूर्व में इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, वे किसान पात्र नहीं होंग तथा एक किसान परिवार को केवल एक जी सोलर वाटर पंप दिया जाएगा। 


                   उन्होंने बताया कि गौशालाओं, वॉटर यूजर एसोसिएशन, सामुहिक सिंचाई सिस्टम पर भी 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर सोलर पंप वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का उद्देश्य है कि किसान पम्पिंग सिस्टम के लिए परम्परागत पम्पिंग सिस्टम पर कम निर्भर रहे व सोलर पंप का अधिक से अधिक प्रयोग करके बिजली की बचत करें। साथ ही डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान को काफी खर्च वहन करना पड़ता है तथा पर्यावरण को भी काफी नुकसान होता है। 


                   उन्होंने बताया कि किसान पिछले वर्षों के दौरान सोलर पंप से वंचित रह गए थे तथा जिन्होंने विद्युत बोर्ड को सोलर पंप लगाने का विकल्प दिया था वे सभी आवेदनकर्ता पुन: वैबसाईट सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग जिले से प्राप्त निर्धारित लक्ष्यों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर ड्रा के माध्यम से वाटर पंप वितरित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 56 में सम्पर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….