Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।

पंचकूला, 29 मई-

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानव महासचिव कृष्ण ढुल ने आज सेक्टर-14 स्थित बाल कल्याण परिषद कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कोर्साें के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों व महिलाओं से इन कार्यक्रमों में और अधिक सुधार के लिये सुझाव भी मांगे।

 ढुल ने इस अवसर पर कहा कि युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिये सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिये कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है और यदि व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर प्रयास करें तो जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। 

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने इस मौके पर बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, डे केयर, बाल पुस्तकालय, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, फेंशन डिजाइंनिंग, सिलांई व कढ़ाई केंद्र चलाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 11 अप्रैल को भी विभिन्न कोर्साें के 140 प्रशिक्षकों को उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किये थे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक, युवतिया और महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर चुकी है। 

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

पंचकूला, 24 मई-

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी।

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईटीआई और कांवड संघ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 35 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 

जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि इस शिविर में रक्त संग्रह के लिये राजकीय सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 के चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया। श्री जोशी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि दान में दिया गया रक्त 48 घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक  के स्वयं पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना जरूरी है क्योंकि घायल लोगों व मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर अमूल्य जीवन बचाया जा सकता हैं।