Posts

Paras Health Panchkula Rolls Out ‘Pink Panthers’ Initiative to Strengthen Breast Cancer Awareness and Early Detection

अश्विन नवरात्र मेला के चैथे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक लाख 52 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 32 हजार 111 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।

पंचकूला, 2 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के चैथे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक लाख 52 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 32 हजार 111 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। आज चैथे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 व चांदी के 75 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 20 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि चैथे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 49 लाख 5 हजार 129 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा दो लाख 81 हजार 300 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  चैथे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 23 तथा चांदी के 221 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 130 डॉलर तथा 15 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। उन्होंने बताया कि सुप्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार ईश्वर शर्मा ने भजन संध्या मे अपने भजनों से भक्तों को भक्ति रस मे डुबो दिया। 

Watch This Video Till End….