Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पतंजलि ने खरड़ में शुरू किया 25 दिवसीय सह योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर

खरड़:

पतंजलि योग समिति खरड़ के सौजन्य से 25 दिवसीय सह योगशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम भवन, खरड़ में किया गया | भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारणी सदस्य श्रीमती राजेश जी ने दीप प्रजलित कर शिविर का आरम्भ किया| इस शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल जी ने बताया कि  इस शिविर में लगभग 70 प्रतिभागी भाग ले रहे है और इस शिविर के माध्यम से पतंजलि योग समिति खरड़  योग शिक्षक तैयार कर खरड़ क्षेत्र में 50 योग कक्षाओं के लक्ष्य को प्राप्त कर सम्पूर्ण क्षेत्र को योगमय बनाना चाहती है | सभी प्रतिभागियों को पतंजलि योग समिति के माध्यम से कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाणिक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा| भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री निर्मल चयन जी ने सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया और सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने की शुभकामनाये प्रदान की | पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को आश्वस्थ किया की इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागी स्वस्थ जीवन जीने की कला सीख जाएंगे और समाज में दुसरो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनोगे | 

इस योग प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी श्रीमती अंजू शर्मा, मीनू सरदाना, उषा रानी, कमलदीप, रेनू अरोड़ा तथा पतंजलि के महामंत्री अनिल जी आदि उपलब्ध रहे | 

Watch This Video Till End….