Posts

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

चित्रा सरवारा- शहर का सौंदर्यकरण या जल व्यवस्था जरुरी

अम्बाला छावनी-

आज अम्बाला छावनी के वार्ड नंबर 14 में गोल्डन पार्क में पानी की समस्या से झुंझ रहे लोगो के बीच पहुंचकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा ने उनकी समस्या को सुना और कहा की आज अम्बाला छावनी में जल समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, जिससे जनता की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं।

For Sale

शहर में रोजाना ही कहीं ना कहीं पानी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। गोल्डन पार्क वासियो का आरोप था कि नगर निगम के अधिकारी पानी तो दे नहीं रहे हैं, उल्टे पानी के नाम पर वसूली कर रहे हैं। कालोनीवासियों ने नारेबाजी करते हुए कहा शहरी सौन्दर्यीकरण से कही ज्यादा आवश्यक जल व्यवस्था है परन्तु विभाग के अनेको अधिकारियो व सत्ता धारी दल के कई नेताओ से मिलने के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला

Watch This Video Till End….