Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।

News 7 World

पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे  तथा पूजा अर्चना की।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

संकल्प दिवस पर आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

सिरसा 21 मई।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली आतंकवाद विरोधी शपथ

 संकल्प दिवस पर आज स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलवाई।


नगराधीश ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हुए निष्ठïापूर्वक आतंकवाद एवं हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदï्भाव व सूझबूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विद्यटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई।