Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आज पंचकूला,रायपुररानी, कालका और पिंजौर में कार्यक्रम आयोजित किये गये

पंचकूला, 25 अप्रैल-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आज पंचकूला, रायपुररानी, कालका और पिंजौर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने सेक्टर 5 सहित यवनिका पार्क से जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुये मलेरिया से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरो के आस-पास यदि पानी खड़ा है तो उसे मिट्टी से भर दे अथवा उसमे काला तेल डाल दे। सोते समय शरीर को ढककर सोये अथवा मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली दवाई का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि घरो में कूलर, होदी, टैंकी, पानी के बर्तनो को सप्ताह में एक बार खाली करके अच्छी तरह सुखा ले। पानी के भडारण वाले बर्तनो, होदी व टैंेकी को ढक कर रखे।

उन्होंने कहा कि बुखार होने पर रक्त की जांच करवाये। उन्होंने कहा कि इस तरह जागरूकता कार्यक्रम पुरे जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये गये है। इन कार्यक्रमों का विषय जीरो मलेरिया स्र्टाटस विद मी निर्धारित किया गया था। मलेरिया रोकथाम में उलेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मचारी जगत सिंह, बलवंत ंिसंह, जसबीर ंिसंह, प्रेम चन्द, सुरेश चन्द, राज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, रणजीत, कमल, नयन वर्मा, सतावान, मनप्रीत, सोनम, सुनीता, दवेन्द्र सिंह, मदन सिंह, कृष्ण कुमार और गुरदेव को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 राजीव नरवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 सरोज अग्रवाल, डाॅ0 लीजा जोशी, डाॅ0 परविन्द्र ंिसंह, श्रीमती अनीता वासुदेवा, रोटरी क्लब की सदस्य डाॅ0 रीटा कालरा व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।