Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल से हो जाएंगे बंद,विंडोज फोन में नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल 2019 से विंडोज फोन पर काम नहीं करेंगे।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook और इंस्टाग्राम के इस समय करोड़ो यूजर्स एक्टिव हैं।

लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं, जिसमें फोटो शेयर और वीडियो अपलोड जैसे काम शामिल हैं।

फेसबुक ने कुछ विंडोज फोन को रिटायर करने की प्लानिंग की है।

इतना ही नहीं इन प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रहते हैं।

लेकिन अब फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर चौका देने वाली खबर आई है।

दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल 2019 से विंडोज फोन पर काम नहीं करेंगे। इसकी जानकारी खुद विंडोज फोन निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दी है। 

लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि विंडोज फोन पर व्हाट्सऐप सपोर्ट करेगा या नहीं। व्हाट्सऐप ने विंडोज 8.1 वर्जन के नीचे वाले वर्जन पर सपोर्ट नहीं करता है।   

यह माना जा रहा है कि इस समय सभी टेक कंपनियों का शटिंग डाउन टाइम चल रहा है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक शामिल हैं। इससे पहले गूगल ने अपने दो फोन गूगल प्लस, इनबॉक्स जीमल और आलो ऐप को बंद कर दिया है। 

वहीं, इंस्टाग्राम और फेसबुक विंडोज वर्जन 8.1 और 10 में सपोर्ट कर रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि फेसबुक भी विंडोज फोन में अपना सपोर्ट बंद करने की तैयारी कर रहा है।