Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

साथिया एप से मिलेगी महावारी की पूर्ण जानकारी : डा. बुधराम

सिरसा, 29 मई।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन स्कूल हेल्थ डा. बुधराम ने महावारी स्वछता दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बालिकाओं को महावारी के संबंध में फैली भ्रांतियों के बारे में अवगत करवाया गया।

  डॉ. बुधराम ने संबोधित करते हुए कहा की लड़कियों व महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में आयरन व फोलिक एसिड टबलेट बिलकुल मुफ्त दी जा रही है। इसी कड़ी में महावारी स्वछता दिवस का आयोजन किया गया है, लड़कियों को महावारी के दिनों में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों से बच सके और समाज में माहवारी से संबंधित फैली भ्रांतियों को भी दूर करना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ.मनप्रीत कौर ने महावारी के संबंध में बालिकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ‘साथिया एपÓ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप पर महावारी के बारे में बड़े सरल व अच्छे ढंग से जानकारी दी गई है। यदि इस संबंध में कोई भी प्रश्र है तो इस एप पर समाधान मिल सकता है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों के फोन में साथिया एप भी डाउनलोड करवाया और इस बारे अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वïान किया।

इस अवसर पर डॉ.मनप्रीत कौर ने महावारी के संबंध में बालिकाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ‘साथिया एपÓ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप पर महावारी के बारे में बड़े सरल व अच्छे ढंग से जानकारी दी गई है। यदि इस संबंध में कोई भी प्रश्र है तो इस एप पर समाधान मिल सकता है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों के फोन में साथिया एप भी डाउनलोड करवाया और इस बारे अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वïान किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ शुचि बजाज व सुपरवाइजर ने बच्चों को सेनेटरी नैपकिन बनाने कि विधि के बारे में ट्रेनिंग दी। इस मौके पर लड़कियों ने महावारी स्वच्छता दिवस के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त सिरसा जिले में भी महावारी स्वछता दिवस ब्लॉक स्तर पर गल्र्स स्कूलों में मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रंगोली, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा स्कूल हेल्थ टीम व महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को महावारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य जसबीर कौर भी मौजूद थी।