Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

रक्षा पैंशनभागियों के लिए पेंशन अदालत 28 को हिसार में

सिरसा, 27 जून।

                     पेंशन संबंधी मामलों के निपटान के लिए 28 जुलाई को हिसार में लघु रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। अदालत में सिरसा से संबंधित रक्षा पेंशनधरारी भाग लेकर अपने केसों का निपटान करवा सकते हैं। 

For Sale


                       जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लघु रक्षा पेंशन अदालत प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 28 जुलाई को प्राप्त: 10 बजे हिसार में जवाहर नगर स्थित रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी कार्यालय रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला से कोई भी रक्षा पेंशनधारक अदालत में अपने पेंशन संबंधी मामलों को मौके पर निपटान करवा सकता है। 


                       उन्होंने बताया कि लघु रक्षा पेंशन अदालत में केवल नियमानुसार लागू/देय पेंशन से संबंधित मामलों पर ही विचार किया जाएगा। रक्षा पेंशन भोगी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी के कार्यालय, 43/17, गली न बर 1, जवाहर नगर, हिसार में प्रस्तुत कर सकता है।

Watch This Video Till End….