Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

श्री माता मनसा देवी मेले में रक्त दान करते हुए श्रृृद्रालु

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मेले में रक्त दान करते हुए श्रृृद्रालु

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला में जहां लाखों श्रृृद्रालु महामाई के दर्शन कर रहे है, वहीं बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु रक्तदान करके समाज सेवा में भी अपना सहयोग दे रहे है। मेला परिसर में श्री कावड़ संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर  लगाया गया है। मेले के प्रथम दिन आज 110 से अधिक श्रृृद्रालुओं ने रक्तदान किया। शिविर के संचालको ने बताया कि हर नवरात्र मेले पर यह रक्तदान शिविर लगाया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्रालु रक्तदान करते है। उन्होनें बताया कि यह शिविर 14 अपै्रल तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा और इसमेें रेडक्रास सोसायटी पंचकूला और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग दिया जाता है।

उन्होनें बताया कि शिविर में संग्रह किया गया रक्त सिविल अस्पताल पंचकूला, पी0जी0आई0 चण्ड़ीगढ़, मैडिकल काॅजल सैक्टर 32 चण्ड़ीगढ़ तथा सिविल अस्पताल मोहाली के रक्त बैंक में उपलब्ध करवाया जाता है।