Posts

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

पर्यटन विभाग द्वारा कृषि एवं बागवानी विभाग के सहयोग से 6 से 7 जुलाई तक यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगों मेले का आयोजन किया जायेगा।

पंचकूला, 4 जुलाई-

पर्यटन विभाग द्वारा कृषि एवं बागवानी विभाग के सहयोग से 6 से 7 जुलाई तक यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगों मेले का आयोजन किया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को सायं 5 बजे इस दो दिवसीय मैंगो मेला का उद्घाटन पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा और हरियाणा पर्यटन काॅरपोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा भी विशेषतौर पर उपस्थित रहेंगे। 

For Sale

उन्होंने बताया कि यह मेला 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आरंभ कर दिया जायेगा और विधिवत उद्घाटन सायं 5 बजे होगा। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे स्कूल के बच्चों द्वारा एकल नृत्य, 10.30 बजे रंगोली, 11 बजे फेस पेंटिंग, 11.30 बजे आम चूसने जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि सायं 5 बजे उद्घाटन के दौरान 6 बजे विख्यात कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 

इसी प्रकार 7 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे स्कूली बच्चों का सामुहिक नृत्य, 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता, 12 बजे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 12.30 बजे आम चूसने की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन सायं 5 बजे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समापन समारोह में विजेता बच्चों और मैंगो मेला के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे तथा उसके उपरांत कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….