Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

हिसार जिले में हांसी उपमंडल के गांव कुलाना में कल मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने से करीब 25 घरों में इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन,फ्रीज़, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर फट गए।

हिसार:

 हरियाणा के हिसार जिले में हांसी उपमंडल के गांव कुलाना में कल मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने से करीब 25 घरों में इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन,फ्रीज़, कूलर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर फट गए। 

आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान बिजली भी फिटिंग भी जल गई। बिजली के जोरदार धमाके से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। राजकुमार के घर में तो इन्वर्टर-बैटरी, टेलीविजन व कूलर के अलावा घर की पूरी बिजली की फिटिंग जल गई। वहीं पास में ही स्थित रामचंद्र के घर का ऊपरी भाग उखड़ गया। बिजली से गांव के करीब 50 घर प्रभावित हुए जिनमें से 25 घरों में अधिक नुकसान हुआ है। 

For Sale

विडंबना यह है कि पहले से ही गरीबी का दंश झेल रहे लोगों के घरों को ही इस प्राकृतिक आपदा से अपना शिकार बनाया। इन लोगों को यदि प्रशासनिक सहायता न मिली तो दोबारा से बिजली के उपकरण जुटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से जिला प्रशासन से नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। 

इस गांव के सरपंच मांगेराम सरसवा ने कहा है कि गांव में बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने के साथ साथ काफी नुकसान हुआ है। मुआवजे के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जाएगी।