Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

महिला पतंजलि योग समिति ने हरियाली तीज त्यौहार बड़े उत्साह के साथ बनाया

उतर भारत में तीज त्यौहार को बड़े उत्साह से मनाया जाता है इस कड़ी में महिला पतंजलि योग समिति मोहाली ने होटल ग्रेविटी सेक्टर-35 चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया|  इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित महिला समाज सेविका सुधा एवं सुनीता सिंघल को आमंत्रित किया गया|  

इस त्यौहार की महत्वता की जानकारी देते हुए महिला योग समिति, मोहाली की जिला प्रभारी श्रीमती अंजना सोनी ने बताया की तीज त्योहारों में हिन्दू वर्ष के अनुसार प्रथम त्यौहार है और ये भी कहा जाता है कि “आई तीज बो गई बीज” अर्थात तीज त्योहारों का बीज बो जाती है और महिलाएँ इसे झूला झूल कर अपनी ख़ुशी को जाहिर करती है| इस दौरान अंदुरूनी खेलों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई | जिसकी विजेता राजवंत, नैन्सी बग्गा, डिंपल, रम्मी,  राखी गर्ग एवं वरिष्ठम महिलायें दविंदर कौर, नरेंद्र कौर, बलवंत कौर को सम्मानित किया गया|

For Sale

इस कार्यक्रम में लगभग 60-70 महिलाओं ने भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से बहन नीरज ठाकुर, मीनू सरदाना, अंजलि शर्मा, राजेंदर कौर, इंदु, साक्षी सोनी, रंजीत,  संतोष, पलविंदर, बलवंत कौर, नरेंद्र कौर आदि बहने उपलब्ध रही |