Posts

IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला विधानसभा की एक अहम बैठक हुड्डा फिल्ड हाॅस्टल सैक्टर-5 में हुई

पंचकूला 4 जुलाई –

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला विधानसभा की एक अहम बैठक हुड्डा फिल्ड हाॅस्टल सैक्टर-5 में हुई। यह बैठक आगामी 21 जुलाई को पंचकूला विधानसभा में होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक तथा जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी अजय शर्मा विषेषतौर से उपस्थित रहे। 

For Sale


बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है और अगामी विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य पुरा करने में भी युवा मोर्चा एक अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेष में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनी। पहली बार बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता को बहुत अपेक्षाएँ थी, जनादेष का सम्मान करते हुए मनोहर जी के नेतृत्व में प्रदेष सरकार ने साढे़ चार वर्षो के कार्यकाल में प्रत्येक हरियाणवी के लिए स्वच्छ प्रषासन, पारदर्षिता व समान विकास की नींव को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की। वहीं प्रदेष की सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास करवाकर व युवाओं को पारदर्षिता के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के लगभग 66000 नौकरियाँ उपलब्ध करवाने से एक ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि विकसित हुई, इस कार्यषैली ने जनता के दिलों पर बिना भेदभाव व प्रदेषहित में काम करने वाली सरकार की अमिट छाप छोड़ी। 


उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा के सभी बूथों पर 1 बूथ 10 यूथ का लक्ष्य जो पार्टी ने निर्धारित किया था उसे पूरा करने का काम युवा मोर्चा ने बखूबी किया है। जिसको अगामी 21 जुलाई को रजिस्टेड़ कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा में 197 बूथ है उस अनुसार 2000 से अधिक युवाओं का सम्मेलन करने जा रहे हैं। यह युवा सम्मेलन हरियाणा प्रदेष के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगें। 

Watch This Video Till End….

इस बैठक में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप यादव एवं गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष महीपाल, अमित, संजू हरिपुर, कोषाध्यक्ष संजीव बंसल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष यशपाल आरोड़ा, अनुभव भारद्धाज, रविन्द्र राणा एवं परमजीत राणा एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।