Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

Chandigarh:

हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की सरकार बनने जा रही है।

भाजपा ने सीएम के लिए मनोहर लाल खट्टर का नाम तय किया है तो वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी से डिप्टी सीएम प्रदेश में बनाया जाएगा।

ऐसे में अब सबकी निगाहें जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला पर है कि वो किस को डिप्टी सीएम बनाते हैं।

कोर कमेटी की बैठक में नाम तय हो जाएगा।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक, नैना सिंह चौटाला हरियाणा की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के रूप में अपनी मां का नाम आगे कर सकते हैं। लेकिन वहीं दुष्यंत चौटाला का भी नाम रेस में चल रहा है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं। इस दौरान कहा कि मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे, जबकि दुष्यंत चौटाला की पार्टी को डिप्टी सीएम पद मिलेगा।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पंचकूला व पिंजोर में चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन

पंचकूला 16 अप्रैल 2019:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी दोनों  विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हवन व पूजन के साथ उद्घाटन किया।मंगलवार के दिन मंगल मुहूर्त निकलवा कर पंचकूला के सेक्टर 8 और पिंजोर में बिटना रोड रौनक़ स्वीट्स के सामने कालका हाईवे पर हवन पूजन कर इन दोनों कार्यालयों का उद्घाटन किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंबाला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया की पत्नी बन्नतो कटारिया द्वारा  कार्यालयों का उद्घाटन किया गया।  

आज पंचकुला कार्यालय में हुए हवन पूजन में लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा लोकसभा संयोजक एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ज़िला महामंत्री वरेंद्र राणा व हरेंद्र मलिक वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामलाल बंसल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

 पंचकूला में उद्घाटन के पश्चात विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा इस कार्यालय से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार एवं अन्य सारी गतिविधियां संचालित होंगी। आगे उन्होंने कहा आज देश में नरेंद्र मोदी की हवा ही नहीं बल्कि आंधी चल रही है और हमें पूर्ण विश्वास है सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा अंबाला लोकसभा से विजयी होंगे।कटारिया द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों की बदौलत इस बार उनकी जीत निश्चित है तथा पहले से भी कहीं अधिक ज्यादा मतों से वह विजय होकर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के बारे में बोलते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा की कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कांग्रेसी सांसद द्वारा जितने कार्य करवाए गए  उसकी तुलना में हमारे भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने पिछले 5 वर्षों में ही उनसे 10 गुना कार्य करवा दिए हैं।

पिंजौर कार्यालय के उद्घाटन के समय विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज मंगलवार है मां काली के दरबार में हवन पूजन के पश्चात आज हमने यहां कार्यालय में हवन पूजन किया। हम सभी पर मां काली का आशीर्वाद है और हमें पूर्ण विश्वास है की हमारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया को पहले से भी अधिक  मतों से विजय श्री मिलेगी। 

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार दिनांक 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया अंबाला में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह शुक्रवार को भारी संख्या में अंबाला पहुंच कर नामांकन के समय साथ रह कर भाजपा प्रत्याशी का होंसला बड़ाए। आज इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

गीता भुक्कल – भाजपा ने भगवान व धर्म दोनों को राजनीति में धकेला

 पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि अपने स्वार्थ के लिए भाजपा ने धर्म व भगवान दोनों को ही राजनीति में धकेल दिया है।

जिसका प्रमाण है कि यूपी से भाजपा के सीएम दूसरों को अली व स्वयं को बजरंगबली बताते हैं। यह एक तरह से ओछी राजनीति है। भुक्कल गुरूवार को अपने निवास स्थान पर एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थी।

उन्होंने रोहतक संसदीय सीट को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि दीपेन्द्र के सामने बीजेपी सहित बाकि दल भी जिस नेता का नाम सलेक्ट करते है वही नेता मैदान छोड़कर भाग जाते हैं।

पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है।

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा करने की बजाए दुसरे दलों से उम्मीदवार इम्पोर्ट करती है। यही कारण है कि बीजेपी को रोहतक लोकसभा से अभी तक उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है।

रोहतक लोकसभा बिरेंद्र डूमरखां द्वारा अपने आईएएस बेटे को उतारने की कोशिशों पर भुक्कल ने कहा कि दीपेन्द्र के खिलाफ कोई नेता मैदान में उतरे, लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता।

दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों से विजय होंगे। भुक्कल ने इस दौरान सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ को भी एक अनोखी सलाह दे डाली। 

दरसअल दो-तीन रोज से चर्चाए चल रही थी कि रोहतक लोकसभा से बीजेपी की तरफ से दीपेन्द्र के खिलाफ कृषि मंत्री ओपी धनखड़ चुनाव लड़ना चाहते है।

जिस पर भुक्कल ने बोलते हुए कहा कि मंत्री जी नवरात्रों में स्वयं को बलि का बकरा न बने। पांच साल में मंत्री जी ने विकास तो कोई कराया नहीं , किस हक से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है मंत्री जी।

भुक्कल ने इस दौरान जेजेपी व आप के गठबधंन पर कहा कि ऐसे गठबधंनों से प्रदेश का प्रदेश की जनता पर कोई असर नहीं पड़ता, जनता समझदार है।