Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में विकास कार्यो का जायजा लेते हुए।

पंचकूला, 28 जुलाई:-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज बरवाला व रायपुरानी खंड के तीन गांवो का दौरा किया। उन्होने इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गये कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह व विकास एवं पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और सम्बन्धित गांवो के सरपंच भी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

श्री आहुजा ने गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण, कुडा प्रबंधन व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होने गांववासियों से भी स्वच्छता विषय पर चर्चा की और उन्हें ओडीएफ प्लस गतिविधियों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने इन गांवों मेंं तैयार की गई व्यायामशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे योग इत्यादि गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। उन्होने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और देश के उत्थान में सहयोग दे सकता है। उपायुक्त ने इन तीनों गांवों में मनरेगा के तहत किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की और कहा कि इस योजना के तहत पंचायत अपनी इच्छानुसार योजना तैयार करके जितने चाहे विकास कार्य करवा सकती है। उन्होने कहा कि इसमें गांव का विकास होने के साथ-साथ गांव के लोगों को अपने ही गांव में वर्ष में 100 दिन का रोजगार भी मिलता है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने उपायुक्त को इन तीनों योजनाओं के तहत गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। 

Watch This Video Till End….