Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

अम्बाला छावनी के बाके बिहारी मंदिर में समर कैंप का आयोजन किया

अम्बाला छावनी:

आज अम्बाला छावनी के बाके बिहारी मंदिर में समर कैंप का आयोजन किया गया ! इस समर कैंप की आयोजिका पूनम सांगवान ने बताया की यह आयोजन उन्होंने अपनी निशुल्क कैम्पेन आत्मोत्सव के तहत लगाया है !

इस कैंप में पूनम द्वारा बुजुर्गो महिलाओ और बच्चो को स्वस्थ जीवन जीने के बहुत से तरीके बताये गया उन्होंने सबको ईऍफ़टी (इमोशनल फ्रीडम टेक्निक) के बारे में विस्तार से समझाया !

For Sale

बुजुर्गो को पूनम द्वारा चेयरयोगा भी कराया गया और अपने आप में खुश रहने के टिप्स भी दिए ! वह मौजूद बुजुर्गो ने बताया की पूनम पिछले काफी समय से समाज में बुजुर्गो को खुश व स्वस्थ रहने के लिए प्रयास करती रही है और जब भी इस कैंप का आयोजन होता है तो सभी लोग पुरे उत्साह के साथ इस कैंप का आनंद लेते है ! पूनम ने सभी बुजुर्गो को ग्रुप में कही भी बैठकर करने वाले योगासनों से भी अवगत कराया !

सभी ने विशेष भजन योगा का भी आनंद लिया ! पूनम ने बताया की निकट भविष्य में पुरे नगर,प्रदेश,देश विदेश में भी वो अपनी इस कोशिश को फ़ैलाने का प्रयास करती रहेगी !   

Watch This Video Till End…