Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

पंच पद के उपचुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 4 जुलाई। 


                      जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने खंड डबवाली की ग्राम पंचायत चौटाला के वार्ड न. 17 के पंच पद के उप चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र की 200 मीटर के दायरे में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक धारा 144 लागू की है।

For Sale

आदेशों में कहा गया है कि 7 जुलाई को उप चुनाव के मतदान के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न होने तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एक जगह एकत्रित होने तथा किसी भी व्यक्ति का आग्रिअस्त्र, लाठी, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ भारतीय दंड एवं संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

Watch This Video Till End….