Posts

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मतदान के दिन जलपान परोसने वाले का खर्च होगा चुनावी खर्च में शामिल और आचार संहिता के उलघंन की कार्यवाही भी लाई जायेगी अमल में -डाॅ. मनदीप सिंह

पंचकूला 11 मई

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सैक्टर 1 में अधिकारियों की बैठक की अघ्यक्षता करते हुये खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिंह

चुनाव खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिंह ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल मतदान केंद्रो के बाहर मतदाताओं के लिये जलपान की व्यवस्था नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि विडियो विवीगं टीमों के माध्यम से ऐसी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी और यदि इस तरह का कोई मामला पाया गया तो जलपान के खर्च को सम्बधित प्रत्याशी के चुनावी खर्च में शामिल किया जायेगा। इसके अलावा आचार संहिता के उलघंन के नियमों के तहत भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

चुनाव खर्च पर्यवेक्षक डाॅ. मनदीप सिंह ने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल मतदान केंद्रो के बाहर मतदाताओं के लिये जलपान की व्यवस्था नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि विडियो विवीगं टीमों के माध्यम से ऐसी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी और यदि इस तरह का कोई मामला पाया गया तो जलपान के खर्च को सम्बधित प्रत्याशी के चुनावी खर्च में शामिल किया जायेगा। इसके अलावा आचार संहिता के उलघंन के नियमों के तहत भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि बस अडडो व रैलवे स्टेशनो पर भी नशे और नकद राशी के आवागमन की घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की वस्तियों में धन व शराब के वितरण जैसी घटनाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है।