कला उत्सव व टेंलेंट सर्च की जिला प्रतियोगिता का आयोजन
प्ंाचकूला , 30 अक्तूबर
हरियाणा राज्य परियोजना परिषद के सौजन्य से कक्षा नौंवी से बाहरवीं का कला उत्सव व कक्षा छठी से आठवीं का टैंलेट सर्च की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए में किया गया। कला उत्सव प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियांे ने भाग लिया।
जिला स्तरीय टेंलेट सर्च प्रतियोगिता में समूह गान में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 ने, राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला ने व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स ने क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय कला उत्सव में एकल गायन में लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय, मानक टाबरा के ब्रिज मोहित ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना के सुनील ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल गायन में लड़कियों की प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की मनीषा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी की हिमानी ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्युल आर्टस के लड़कों के वर्ग में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के रितिक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के राजा ने द्वितीय व संयुक्त तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स के राहुल व मांधना के हितेष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्युल आर्टस के लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी कीे मुस्कान ने पहला, संयुक्त रूप से दूसरा स्थान सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए की चांसी व राजकीय उच्च विद्यालय, बिल्ला की भारती ने व तीसरा स्थान संयुक्त रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 की कोमल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली की षिवानी ने प्राप्त किया।
कला उत्सव की वाद्य यंत्र की लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृति माॅडल विद्यालय, सैक्टर-20 के रोहित ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी के अमन ने द्वितीय व सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए के मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया वो तो बधाई के पात्र हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य ध्येय हरियाणवी संस्कृति से छात्राओं को रूबरू करवाना है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश चैहान ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ंकिसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी बात है। विद्यार्थी जब किसी प्रतियोगिता में आते हैं, तो वो हर प्रतियोगिता में कुछ न कुछ सीखकर जाते हैं, जो कि उनके भावी जीवन में भी सहायक होता है।इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, बलबीर , वकील व प्रोग्राम इंचार्ज नमिता भी उपस्थित रहे।