Posts

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

जिला स्तरीय योग दिवस के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सिरसा, 20 जून।


          अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारी संख्या में स्कूली बच्चों, आमजन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों भाग लेंगे। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

For Sale


         जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां की हैं। प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान स्टेज के नजदीक तहसीलदार सिरसा प्रदीप कुमार, आमजन व प्रतिभागियों में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह व तरुण गर्ग, ट्रेफिक व्यवस्था के लिए उप निदेशक कृषि बाबू लाल, स्टेडियम के मुख्य द्वार पर एफडीए सीईओ अनिल गाबा की ड्यूटी रहेगी। 

Watch This Video Till End….