Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ

पंचकूला, 11 अप्रैल

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 140 और सोने के 3 नग, यू0एस0ए0 का एक और आस्ट्रेलिया के 170 डाॅलर भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। 

श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में इस दिन 1350367 रुपये की नकद दान राशि, सोने के दो और चांदी के 114 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 309881 रुपये की नकद दान राशि, सोने का एक और चांदी के 26 नग चढ़ावे के रूप  में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चढ़ावे के रूप में 9266644 रुपये की नकद राशि, सोने के 41 नग तथा चांदी के 727 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। इसके अलावा यू0एस0ए0 के 104 डाॅलर, कनाडा के 130 डाॅलर, आस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर तथा इंग्लेंड के 10 पाॅड भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र का यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

चैत्र नवरात्र के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह

पंचकूला, 9 अप्रैल-

6 से 14 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों में श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में मेला आयोजित किया जा रहा है। आज उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के चेयरमैन डाॅ0 बलकार सिंह ने मंदिर में नतमस्तक होकर महामाई के दर्शन किये और यज्ञशाला में आयोजित हवन यज्ञ में अपने परिजनों के साथ आहुति डाली। 

उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि मेले और त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग सम्मान के साथ इन आयोजनों का हिस्सा बनते है, जो अनेकता में एकता की भारती की अनूठी पहचान को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने इस मेले में हरियाणा के साथ साथ देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा किये गये प्रबंधों की जानकारी भी प्राप्त की और उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से माता मनसा देवी में 1727006 रुपये तथा श्री काली माता मंदिर में 317213 रुपये का चढ़ावा चढ़ा है। 

उन्होंने बताया कि इस दिन चांदी के 83 नग, सोने के 9 नग भी चढ़ावे के रूप में दान किये गये है जबकि श्रद्धालुओं ने यू0एस0ए0 के 42 डाॅलर भी दान किये है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में चांदी के 52 व सोने के 5 तथा काली माता मंदिर में चांदी के 31 और सोने के 2 नग चढ़ाये गये है। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध करवाई जा रही पेयजल, शौचालय, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व यातायात सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी और हिदायतें देने के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से अपने परिजनों व सहयोगियों से बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं, बच्चों को मिलवाया जाता है और मेला परिसर से किसी श्रद्धालु का गुम हुआ सामान मिलने पर उसकी जानकारी भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से दी जाती हैं। 

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आज चैत्र नवरात्र मेलो का शुभारम हुआ

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी अंानद आरोड़ा।

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आज चैत्र नवरात्र मेलो का शुभारम हुआ। हरियाण की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद आरोड़ा ने अपने परिजनों सहित प्रथम नवरात्रा की पूजा में भाग लिया और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर श्रृृद्रालुओं व प्रदेश वासियों को चैत्र नवरात्र की मुबारकबाद दी और उनकें उज्जवल व खुशयाल जीवन की कामना की। पूजा अर्चना में उनके पति नरेन्द्र कुमार अरोड़ा, पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा भी उपस्थित रहें। मेले में प्रातः 3 बजे से ही श्रृृद्रालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए लाईनों में अपना स्थान लें चुके थे। 

श्रीमती आरोड़ा ने जिला प्रशासन, पुलिस और श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रृदालुओं की सुविधा के लिए किए गए प्रबधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्ष में 2 बार आयोजित होने वाले नवरात्र मेले में पंचकूला और कालका में हरियाणा के साथ-साथ चण्ड़ीगढ़, हिमाचल, पंजाब, उतर प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लाखों श्रृृद्रालु इन दोनों मन्दिरों में नतमस्तक होते है। उन्होंने बताया की श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा अन्य प्रबधों के साथ-साथ समाज सेवा की गतिविधिया भी चलाई जा रही है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में 6 से 14 अप्रैल तक नवरात्र मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले मे आने वाले श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए स्वस्छ पेयजल, शौचालयों, चिकित्सा सुविधा, सुविधाजनक परिवाहन सेवा सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गये है। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा की दृष्टि से 5 डी0एस0पी0, 700 पुलिस कर्मी, 150 होम गार्ड जवान तैनात किए गए है। मेला परिसर को साफ सुधरा रखने के लिए श्राईन बोर्ड द्वारा तथा नगर निगम पंचकूला द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने श्रृृद्रालुओं से भी अपील की वे भी मेला परिसर में सफाई रखने में सहयोग करंे। श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग पंचकूला कार्यालय द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र पर 24 घंटे श्रृृद्रालुओं को आवश्यक सूचनाए देने के साथ-साथ गुम हुए यात्रियों, गुम हुए समान की जानकारी भी दी जा रही है।  

श्री आरोड़ा ने बताया कि 7 अपै्रल से लेकर 14 अपै्रल तक नरायणी अराधना स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विखायत भजन गायक महामाई का गुणगान करेगें। उन्होंने बताया की भजन संध्या में 7 अप्रैल को गजेन्द्र फोगाट, 9 अप्रैल को ईश्वर शर्मा, 10 अपै्रल को कला चेतन मंच तथा श्री मुकेश कुमार मुदगिल, 11 अपै्रल को अमनदीप पाठक, 12 अपै्रल को श्रीमती रंजु प्रसाद और 13 अप्रैल को शमिन्द्र शम्मी भजन प्रस्तुत करेगें।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये

पंचकूला, 3 अप्रैल-

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट 8 घंटे के लिये तैनात रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस मेले के सफल आयोजन के लिये एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला मेले के लिये तथा एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक श्री काली माता मंदिर कालका के लिये मेला अवधि में ओवर आॅल इंचार्ज रहेंगी। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है जो दिन और रात के समय 8-8 घंटे की समयावधि के लिये तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मेला पंचकूला के लिये सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, उप-श्रमायुक्त धर्मपाल, जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडा, मोरनी के वन मंडल अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 अमित मलिक, डी0एफ0एस0सी0 श्रीमती मेघना कंवर, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, ई0टी0ओ0 रविंद्र कुमार, डी0ई0ेेटी0सी0 अमित खंगवाल, मार्केंट कमेटी के सचिव विशाल गर्ग, जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता विकास सुरजेवाला, उत्तर हरियाणा बिजली  वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शिवाच, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर0ओ0 राजिंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 परम सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज व करण सिंह अहलावत, मार्केंट कमेटी बरवाला के सचिव विनोद गोयल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि श्री काली माता मंदिर कालका के लिये बी0डी0पी0ओ0 तलजीत सिंह, तहसीलदार रोशनलाल, बी0डी0पी0ओ0 अभिमन्यु गोयत, सचिव मार्केंट कमेटी विनोद गोयल, सचिव मार्केंट कमेटी पंचकूला विशाल गर्ग ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे।