Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बरवाला, भरैली और बतौड़ के ग्रीष्मकालीन शिविर के 245 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गये

पंचकूला,

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बरवाला, भरैली और बतौड़ के ग्रीष्मकालीन शिविर के 245 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गये। यह प्रमाण पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने वितरित किये और बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिये प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के शिक्षक अनिल कक्कड़, यशपाल भूषण, अजय, श्रीमती पुष्पा, सुनीता, राजेंद्र कौर, रूपासी, नैन्सी और रमेश कुमार को भी प्रमाण पत्र दिये गये। 

For Sale

इस कार्यक्रम में बरवाला व बतौड़ के बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों को सरंपच बलबींद्र गोयल, लक्ष्मण सिंह व अन्य क्षेत्रवासियों को पुरस्कृत किया। भगत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सभी बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा होती है और बच्चों की इस प्रतिभा को निखारने के लिये पर्याप्त अवसर पर प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में बच्चों को उनकी रूचि के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता हैं। 

Watch This Video Till End….