Posts

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

नगर कीर्तन व समारोह स्थल पर सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम : उपायुक्त

सिरसा, 3 अगस्त।    

 गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल व सिरसा प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पुलिस अधिकारी और नोडल अधिकारी आपस में तालमेल बना कर कार्य करें और श्रद्घालुओं से नम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनका सहयोग करें।


यह निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्थानीय पंचायत भवन में नोडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Watch This Video Till End….


उपायुक्त ने कहा कि 4 अगस्त रविवार को समारोह का शुभारंभ प्रात: 7 बजे चिल्ला साहिब गुरुद्वारा से नगर कीर्तन से होगा। नगर कीर्तन सुभाष चौक होते हुए समारोह स्थल तक पहुंचेगी। कीर्तन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाया जाए और यात्रा के दौरान चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि तीनों लंगर हॉल व जोड़ाघरों पर अधिक भीड़ रहती है, इसलिए इन जगहों पर ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। विशेषकर समारोह सम्पन्न होने पर चौकस रहें और श्रद्घालुओं से नम्रता से व्यवहार करें। यह भी सुनिश्चित करें कि भीड़ के दौरा धक्का मुक्कि  की स्थिति न बनें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन तथा समारोह स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों को विशेष सुरक्षाबल तैनात किए जाएं और नोडल व पुलिस अधिकारी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखे। 


उपायुक्त गर्ग ने कहा कि नोडल व पुलिस अधिकारी अपने ड्यूटी स्थलों का आज ही निरीक्षण करें ताकि गलती होने की संभावना न रहे। इसके अलावा अधिकारी एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर शेयर करें। ड्यूटी संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत आपस में सम्पर्क स्थापित करें। 

1700 पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान 


गुरु नानक पर्व पर समारोह स्थल व शहर के चौक और विशेष स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टिï से लगभग 1700 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अनाज मंडी में 20 से अधिक ड्यूटी स्थल बना कर नोडल व पुलिस अधिकारी की निगरानी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

समारोह स्थल में बीड़ी-सिगरेट ले जाने पर रहेगी पाबंदी 


उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सुरक्षा के दौरान पुलिस कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई श्रद्घालु या अधिकारी समारोह स्थल में बीड़ी सिगरेट लेकर न जाए। चैकिंग के दौरान श्रद्घालुओं से अपील करें कि यह व्यवस्था सुरक्षा कारणों सक की गई है, इसलिए सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा कर्मी श्रद्घालुओं को नंगे सिर समारोह स्थल में अंदर न जाने दें। श्रद्घालुओं के लिए प्रशासन द्वारा रुमाले की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग करें। इसके अलावा श्रद्घालुओं से भी संयम बनाए रखने व सहयोग का आह्वïान करें। 

Watch This Video Till End….

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

4 अगस्त को गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव राज्य स्तर पर पुलिस लाईन सिरसा में भव्य ढंग से मनाया जायेगा।

पंचकूला, 22 जुलाई-

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पंचकूला में जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये राज्य मंत्री कर्ण देव कम्बोज।

खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कम्बोज ने कहा कि महापुरूष किसी वर्ग विशेष के न होकर पूरी मानवता के होते है और उनका सदेंश भी पूरे विश्व के लिये एक समान होता है। वर्तमान सरकार महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाकर उनकी भावनाओं का सम्मान करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में 4 अगस्त को गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव राज्य स्तर पर पुलिस लाईन सिरसा में भव्य ढंग से मनाया जायेगा। 

श्री कम्बोज आज सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मंे इस कार्यक्रम के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर उपस्थित सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, सरपंचों, ब्लाॅक समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। श्री कर्णदेव कंबोज ने इस मौके पर लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में महापुरूषों को मान-सम्मान देने का काम किया जा रहा है। संत कबीर दास जयंती, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती, महर्षि वाल्मिकी जयंती, गुरु रविदास जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। पूर्व की सरकारों में महापुरूषों की जयतियों को इस प्रकार से नहीं मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये परिवहन व्यवस्था श्रद्धालुओं को एक दिन पहले उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं, गरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, सरपंचों व अन्य लोगों से अपील की है कि वे इस पर्व के लिये ज्यादा से ज्यादा ये ज्यादा प्रचार करें। उन्होने यह अनुरोध किया कि वे समारोह के दौरान मर्यादा का विशेष ध्यान रखें। 

Watch This Video Till End….

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने पुरी मानवता को अध्यात्मिक सदेंश देने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

विधायक बख्शीश सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हरियाणा के सिक्खो कि सभी महत्वपूर्ण मांगो को स्वीकार किया है। उन्होनंे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा करतारपुर कैरीडोर के लिये 3800 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है वही हरियाणा सरकार ने भी इस कैरीडोर के नजदीक बडे स्तर पर धर्मशाला का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है। उन्होने लोगों से अपील की वे अधिक से अधिक संख्या में इस एतिहासिक पर्व का हिस्सा बने। गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव हिंदुस्तान में ही नहीं विदेशों में भी मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास, उपायुक्त मुकेश कुमार अहुजा, एस.डी.एम ममता शर्मा, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, लोक निर्माण विभाग के तकनीकी सलाकार विशाल सेठ, रूबी भगत सिंह, राष्ट्रीय सिक्ख संगत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रमणीक सिंह मान,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

Watch This Video Till End….