Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

चेयरमैन चोपड़ा ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण,

सिरसा, 27 जुलाई।

कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


                गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व वर्ष पर स्थानीय पुलिस लाईन में आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में के प्रबंधों बारे आज हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व श्री चोपड़ा ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सिक्ख समाज के गणमान्य व्यक्तियों से समारोह के सफल आयोजन बारे विचार विमर्श किया।


                  श्री चोपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में साध संगत शिरकत करेगी, जिस के मद्देनजर समारोह स्थल को भव्य व सभी सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जा रहा है। समारोह स्थल में दरबार साहिब, साध संगत के बैठने, लंगर स्थल, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सैंटर बनाया जा रहा है जिसमें सुपरफास्ट इंटरनेट व कम्प्यूटरों की व्यवस्था की जाएगी।



   Watch This Video Till End….

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी अपने-अपने विभाग से सम्बंधी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं, ताकि कार्यक्रम में भाग लेने वाली संगत को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा गुरु गं्रथ साहिब की शिक्षाओं का प्रवचन किया जाएगा। इसके अलावा गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व उनकी शिक्षाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 


                  इस अवसर पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा जगतार सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, बाबा कश्मीर सिंह दनोदेवाला, बरनाला रोड़ स्थित सरबती गुरुद्वारा से बाबा भजन सिंह, रेलवे गुरुद्वारा से बाबा अवतार सिंह, गुरु नानक नगर स्थित गुरु संगत गुरुद्वारा से प्रधान निरंजन सिंह, जोड़ाघर प्रधान लखबीर सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….