Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए कार चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सै.-19, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए कार चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

श्री कर्मबीर सिंह इंचार्ज अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकूला ने बताया कि श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है ।

अभियान के दौरान अपराध शाखा, सैक्टर-19, पंचकुला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर सैक्टर-20 से आरोपी कुलदीप पुत्र जय सिंह वासी # 3181, मनमोहन नगर, थाना बलदेव नगर, जिला अंबाला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

कार चोरी की इस वारदात बारे 26.05.2019 को थाना कालका मे  नरेश कुमार वासी कालका ने शिकायत मे बताया था कि 10 मई को उसने अपनी आल्टो कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था तथा घर के बाहर से किसी ने कार को चोरी कर ली थी ।

जिसकी विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई परंतु कार कहीं पर नही मिली । जो नरेश की शिकायत पर थाना कालका मे भा0द0सं0 379 के तहत मुकदमा नम्बर 70/19 दर्ज है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय किया गया तथा माननीय अदालत द्वारा आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस थाना सैक्टर-20, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 32/19 धारा 346, 363, 366-A भा0द0सं0 के तहत आरोपी कुलदीप पुत्र मुन्ना वासी गांव गौरा कलां, थाना सिवान, जिला उन्नाव, उ0प्र0 हाल # 137, शिव नगर, पीर मुछल्ला, पंजाब को रेलवे स्टेशन इटावा से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

मारपीट के तीन आरोपी काबूपुलिस चौकी बरवाला की टीम द्वारा अभियोग संख्या 166 दिनांक 06.06.2019 धारा 323, 324, 506, 34 भा0द0सं0 थाना चण्डीमंदिर मे आरोपियान 1. नरेन्द्र पुत्र समेय सिंह 2. विशाल पुत्र नरेन्द्र 3. अभिषेक पुत्र नरेन्द्र वासीयान पंचकुला को गांव बतौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

Watch This Video Till End….