Posts

सीईटी को लेकर जिला प्रशासन तैयार

जींद: विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

जींद:

 विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग शुक्रवार को संपन्न हुआ।

इसमें मुख्यातिथि के रूप मे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर रहे।

इस एक दिवसीय वर्ग में 85 की संख्या रही जिसमें सभी कार्यकर्ता किसी न किसी शैक्षणिक स्थान से संबंध रखते हैं।

प्रेम शंकर ने बताया कि कैसे हम अपने धर्म के कर्तव्यों को मानते हुए उनका निर्वहन कर सकते हैं और किस प्रकार एक महीने में दो कार्यक्रम करने हैं। 

 चाहे रचनात्म हो या आंदोलनात्मक। इस वर्ग में चार स्तर लगे जो पहला स्तर था वो प्रांत के सहप्रचार प्रमुख सुशील शास्त्री ने लिया।

उन्होंने सनातन धर्म के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। दूसरा स्तर प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर ने लिया व तृतीय स्तर राधेश्याम ने लिया। 

अंतिम व चौथा स्तर जिला मंत्री सुखेंद्र पांचाल ने रखा। उसमे उन्होंने नौ जून 15 जून तक बजरंग दल के होने वाले शौर्य प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी दी  व नए कार्यकर्ताओं की घोषणा भी की।

बजरंग दल जींद के जिला संयोजक अजय पंडित की अध्यक्षता में यह वर्ग रहा।  

Watch This Video Till End….