Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पाकिस्तान की सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए सौ करोड़ रुपए आवंटित किये

पाकिस्तान की सरकार ने बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के विकास के लिए केंद्रीय बजट में इस साल 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।

यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा।

For Sale

अब लोगों को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी।

यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा।

उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी। जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।


Watch This Video Till End….