Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

विधानसभा कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली के पीओ व एपीओ को दी गई ट्रेनिंग

सिरसा, 6 मई। 

लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) व अन्य टीमों को आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। 

ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीओ-एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह, उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एआरओ एवं एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार नौरंगदास मौजूद थे।

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ सिंह ने सिरसा प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए की गई व्यवस्था, प्रबंधों व तैयारियों के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। वरिष्ठï नागरिकों व दिव्यांगजनों को बिना लाइन में लगे सीधे अंदर जाकर मतदान करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाजनक वोट डालने के लिए की गई नई व्यवस्था की भी सराहना की।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 21 प्रत्याशी होंगे। मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को 2-2 वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को काले लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।

उपायुक्त ने कहा कि सभी पीओ हर दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत और वोट संख्या की जानकारी पीओ डायरी में नोट करेंगे तथा इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में भी भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने फार्म 17ए, 17सी, डिक्लेरेशन फार्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। हमारे लिए सभी प्रत्याशी समान हैं। स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए यह भावना रखनी बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के प्रशिक्षण के उपरांत 11 मई को फाइनल रिहर्सल की जाएगी जिसमें सभी पीओ-एपीओ को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें कौन सा बूथ अलॉट किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे सभी कर्मचारियों को ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) अथवा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीओ-एपीओ की मदद के लिए सेक्टर ऑफिसर्स, माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा बीएलओ भी लगाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू तरीके से संपन्न हो।

उन्होंने बताया कि 11 मई को फाइनल रिहर्सल के साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर सरकारी वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों तक भिजवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी कर्मी ईवीएम मशीन को लेकर बूथों के अलावा कहीं और न जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बूथ पर जाकर पोलिंग पार्टी वहां की व्यवस्था देखे और सुनिश्चित करे कि मतदान केंद्र पर किसी प्रत्याशी आदि की प्रचार सामग्री न लगी हो। पोलिंग पार्टियां उसी दिन शाम को पोलिंग एजेंट्स से मुलाकात कर लें और उन्हें बता दें कि 12 मई को सुबह 6 बजे सभी एजेंट मोक पोल के लिए मौजूद रहें। एक बूथ पर एक प्रत्याशी का केवल एक पोलिंग एजेंट ही मौजूद रह सकता है। रात को पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर ही सोएगी।

इस अवसर पर एआरओ एवं एसडीएम डबवाली औम प्रकाश व एआरओ एवं एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार ने चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी और पिछले चुनावों के अपने अनुभव भी सांझा किये। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रमेश पूरी, प्रीतम सिंह व चुनाव से संबंधित टीमें मौजूद थी। 

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन बारे डीडीपीओ ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 3 मई।

कलस्टर स्तर पर ग्राम पंचायतों की सहमति अनुसार कचरा डालने के लिए स्थान निर्धारित करने के आदेश

जिला के खंड ऐलनाबाद में बनाए गए मिर्जापुर कलस्टर में तरल व ठोस कचरा प्रबंधन बारे जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बंसल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिर्जापुर कलस्टर में कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट बारे चर्चा की गई तथा अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहीवाल, ग्राम सचिव राम सिंह, रविंद्र, सरपंच प्रतिधि अमृतसर कलां हरभंज ङ्क्षसह, अमृतसर खुर्द सरपंच बलविंद्र सिंह, मिर्जापुर सरपंच प्रतिनिधि गुरमंगत सिंह, जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह सहित अधिकारी व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

डीडीपीओ ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कूड़ा-करकट के उचित निष्पादन हेतू खंड ऐलनाबाद में मिर्जापुर कलस्टर बनाया गया है। कलस्टर के अंतर्गत मिर्जापुर, अमृतसर कलां, अमृतसर खुर्द, ठोबरियां, प्रतापनगर, तलवाड़ा खुर्द के गांव आते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कलस्टर स्तर पर कूड़ा-करकट के उचित प्रबंधन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने बीडीपीओ ऐलनाबाद से कहा कि वे कलस्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों की पंचायत की सहमति अनुसार कलस्टर पर कूड़ा डालने के लिए स्थान निर्धारित करें। इसके अलावा इस प्रोजैक्ट पर आने वाले खर्च का एस्टिमेंट तैयार करें तथा प्रोजैक्ट की मोनिटरिंग के लिए एक टीम का गठन भी करें, ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके। 

उन्होंने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में पेटिंग, स्लोगन आदि के द्वारा प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छता एप भी तैयार किया जाए, ताकि लोग इस प्रोजैक्ट के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर इस कार्य में अपना सहयोग कर सकें। उन्होंने पंचायती राज के उप मंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य में जो भी तकनीकी सहयोग खंड विकास पंचायत अधिकारी को चाहिए वो उपलब्ध करवाएं, ताकि जल्द से जल्द प्रोजैक्ट पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों व सरपंचों से 30 सितंबर तक ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य को पूरा करें।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मतदान कर जिम्मेवार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं : एसडीएम

ऐलनाबाद, 2 मई।

एसडीएम अमित कुमार ने विभागों को दिए मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाने के दिशा-निर्देश

हमारा देश दुनिया में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली का प्रतिनिधित्व करता है। मतदान इस लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूती प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ करने में अपना सहयोग करें। आने वाली 12 मई को हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग लोकसभा आम चुनाव 2019 में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक कर रहा है। जिनमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद में भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। 

एसडीएम ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीप कार्यक्रम के तहत अपने-अपने विभाग से संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाएं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल और कॉलेजों में मतदान के महत्व को कार्यक्रम के माध्यम से बताया जाए और 12 मई को मतदान के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा बच्चों की रैलियां, पोस्टर, लेखन, महेंद्री व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसी प्रकार खंड विकास एवं पचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में दीवारों पर स्लोगन व चित्रकारी के माध्मय से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। मतदान की तारिख 12 मई को विभिन्न स्थानों पर अंकित करवाएं।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में डाक लिफाफों पर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो की रबड़ स्टैम्प लगाकर भेजें। इसी प्रकार अस्पतालों में स्लीप पर मतदान के दिन की तारिख अंकित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ऐसे बूथों को चिन्हित करें, जहां पर पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा था। ऐसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए यहां पर प्रभावी गतिविधियां आयोजित करवाई जाएं।