Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

दृष्टिबाधित जानकारी मतदाताओं को मिलेगी बे्रल लिपि वाली वोटर पर्ची : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 12 बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं को किया गया है चिन्हित

निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी वहीं ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता जो ब्रेल लिपि जानते हैं, उन्हें ब्रेल लिपि में वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं बारे पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और इस दिशा में कार्य जारी है। आयोग ने इस बार दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जहां तक सिरसा लोकसभा क्षेत्र की बात हैं, प्रशासन द्वारा अभी तक क्षेत्र के ऐसे 12 दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ली है, जो ब्रेल लिपि जानते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए क्षेत्र में पडऩे वाले सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार रैंप की व्यवस्था कर दी गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था पु ता की जाएगी। 

अभिभावक डीसी, एडीसी व संबंधित एसडीएम के दूरभाष नम्बर पर ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता की जानकारी

उपायुक्त ने उपस्थित सभी एसडीएम,बीडीपीओ व कानूनगों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करें, जो बे्रल लिपि जानता हो, ताकि ऐसे मतदाताओं की सं या अनुसार अलग से मतदान करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने इस संबंध मेें रिपोर्ट आज सायं 5 बजे तक भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्रेल लिपिक जानकार दिव्यांगों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे डीसी कार्यालय के दूरभाष न बर 01666-248890, एडीसी 01666-247235, एडीएम सिरसा 94167-66035, एसडीएम डबवाली 9810004877, एसडीएम ऐलनाबाद 9812300904, एसडीएम कालांवाली 9996718732, सिटीएम 9896267488 पर संपर्क करके बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता के नाम सहित पूर्ण जानकारी दे सकते हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मतदान के लिए 12 मई को रहेगा वैतनिक अवकाश : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए 12 मई को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 12 मई को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपने मत प्रयोग करने का पूरा अवसर दिया जाएगा तथा शहर से बाहर या दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को मतदान के लिए अपने गृहक्षेत्र में जाने की छूट होगी जिसके लिए नियोक्ता द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक रमेश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

लोकसभा चुनाव 2019 में अंबाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिये चुनाव आयोग द्वारा अश्वनी कुमार राय को पर्यवेक्षक लगाया गया

पंचकूला, 24 अप्रैल-

लोकसभा चुनाव 2019 में अंबाला आरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिये चुनाव आयोग द्वारा अश्वनी कुमार राय को पर्यवेक्षक लगाया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान वर्ष 1990 बैच के प्रशासनिक अधिकारी श्री राय जहां आदर्श आचार संहिता की पालना पर नजर रखेंगे वहीं चुनाव अमले को दिये जा रहे प्रशिक्षण व मतदान के लिये पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर जिला में किये गये प्रबंधों की भी समय समय पर समीक्षा करेंगे। चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी मामले पर उनसे मोबाईल नंबर 7496958801 पर संपर्क कर सकते है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव खर्च पर नजर रखने और खर्च की समीक्षा के लिये विशेष पर्यवेक्षक तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि अम्बाला संसदीय क्षेत्र के लिये डाॅ0 मनदीप सिंह को चुनाव खर्च पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिनका संपर्क नंबर 7496958804 है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में जनसभा या रैली करने, वाहनों के प्रयोग, जनसभा व रैली के लिये प्रयोग होने वाले टेंट व कुर्सी, स्टेज, जलपान सहित सभी प्रकार के सामान की समीक्षा करने के लिये टीमें गठित की गई है, जो इसका अवलोकन करके प्रत्याशी के शैडो खर्च रजिस्टर में इसका इंद्रार्ज कर रही है। 

डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग की जाने वाली प्रचार सामग्री की एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मे ंदेना जरूरी है। ऐसी प्रत्येक प्रचार सामग्री पर प्रकाशक का नाम और पता लिखा होना भी अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार सामग्री के अलावा विभिन्न प्रचार माध्यमों में दिये जाने वाले विज्ञापन, पेड न्यूज तथा सोशल मीडिया पर किये जाने वाले प्रचार पर नजर रखने के लिये भी मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी कार्य कर  रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाचार पत्रा या प्रिंट मीडिया में विज्ञापन देने से पहले इस कमेटी से उसका सत्यापन जरूरी है। इसी प्रकार इलैक्ट्रोनिक मीडिया, सिनेमा हाल व वीडियो वैन इत्यादि पर दिखाये जाने वाले चुनावी विज्ञापन का सत्यापन भी अनिवार्य किया गया है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

छंटनी में एक नामांकन रद्ïद, चुनावी मैदान में अब 21 उम्मीदवार

सिरसा, 24 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा क्षेत्र के लिए 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को स्वीकृति दी गई है। छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक उम्मीदवार के नामांकन में त्रुटि होने के चलते रद्ïद कर दिया गया है। लोकसभा क्षेत्र से 22 उम्मीदवारों ने 27 नामांकन पत्र जमा करवाए थे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों व आजाद उम्मीदवारों के तौर पर 22 प्रत्याशियों ने 27 नामांकन फार्म जमा करवाए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कमियां होने के कारण रद्ïद कर बाकी के नामांकनों को स्वीकृत कर लिया गया है। श्रीमती चरणजीत कौर के नामांकन फार्म में कमियां पाए जाने पर उसे अस्वीकार कर दिया गया। इस प्रकार से लोकसभा क्षेत्र सिरसा से चुनाव के लिए अब 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेेंगे। इस दिन कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकता है। उन्होंने नामांकन वापसी के दिन ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए जाएंगे। मतदान 12 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने जागरूता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक

सिरसा, 24 अप्रैल।

‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ के नारे से गूंजी चत्तरगढ़ पट्टी की गलियां

जिला में लोगों को लोकसभा आम चुनाव में  मतदान के लिए प्रेरित करने बारे स्वीप के तहत अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उपायुक्त प्रभजोत सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के नेतृत्व में जिला में अब तक 100 से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर के अनुसार जिला में आयोजित इन मतदान जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में मतदान के प्रति उत्साह बढा है और लोग आने वाली 12 मई को अपना वोट डालने बाबत पूरी तरह से उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 5 हजार से अधिक मतदाताओं को सीधे तौर पर मतदान के लिए प्रेरित करने में सफलता मिली है। जागरूकता कार्यक्रमों की इसी कड़ी में जिला के गांव चतरगढ पटटी में स्कूली बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने बारे प्रेरित व जागरूक करने का काम किया। बच्चों ने हाथों में ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन की पट्ïिटयां’ लेकर न नशे से, न नोट से-किस्मत बदलेगी वोट के नारों से लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करने का काम किया। 

रैली को  उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना है। इस मौके पर स्कूली बच्चों व स्कूल स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हम सब अपना नैतिक कत्र्तव्य समझते हुए 12 मई के दिन बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेना है। मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने बच्चों में जोश भरते हुए बताया कि वे भी मतदान के लिए अन्य लोगों को प्रेरित कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई

पंचकूला, 22 अप्रैल-

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 01 कालका और 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। ऐसे मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गये है। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 21 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 62 अतिसंवेदनशील और 7 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गये है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में रामपुरजंगी, बाढ़, बसौदल-बसौला, पिंजौर में मतदान केंद्र 69, टीपरा में मतदान केंद्र नंबर 96, 97, 98,99,100, सूरजपुर में मतदान केंद्र नंबर 102, 103 रामपुरसियूडी में मतदान केंद्र नंबर 105, 106 गडी में मतदान केंद्र नंबर 182, 183, 184 रायपुररानी में मतदान केंद्र नंबर 177, 178, 179, 180, 181 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार नवांनगर में मतदान केंद्र नंबर 1, कालका कार्यालय नगर पालिका में स्थित मतदान केंद्र नंबर 42, 43 हिंदू कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50, 51 कालका तहसील कार्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 62, एचएमटी पिंजौर स्थित मतदान कंेद्र 70 व 71, रथपुरा पिंजौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 73, 74, 75 मानपुर देवीलाल मतदान केंद्र नंबर 80, पिंजौर एसडीओ कृषि कार्यालय स्थित मतदान केंद्र 89, 90 भोज मटौर स्थित मतदान केंद्र नंबर 133 व 134, रामपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 159, मानकटबरा स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, 156 शाहपुर स्थित मतदान केंद्र 176 तथा मौली स्थित मतदान केंद्र नंबर 204, 205 को संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में रखा गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सकेतड़ी स्थित मतदान केंद्र 1, 2, 3 भैसटिब्बा स्थित मतदान केंद्र 7, 8, 9, 10 खड़कमंगौली स्थित मतदान केंद्र 11, 12, 13, 14, 15 बीड़घग्गर स्थित मतदान केंद्र 16, 17, 18 माजरी स्थित मतदान केंद्र नंबर 20, बूडंनपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 21, 22, सेक्टर-20 राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र नंबर 48, 49, 50 ब्राईट स्कूल सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र 60, ब्लूबर्ड माॅडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र नंबर 117, 118, 124, 125, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-17 स्थित मतदान केंद्र नंबर 119, 120, सेंट माॅडल स्कूल सेक्टर-16 स्थित मतदान केंद्र 126, 127, 128, 129 हरिपुर स्थित मतदान केंद्र 138, 139, देवीनगर स्थित मतदान केंद्र नंबर 140, मदनपुर सेक्टर-26 स्थित मतदान केंद्र नंबर 145, महेशपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 146, रैली सेक्टर-12ए मतदान केंद्र नंबर 147, 148 अभयपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 150, 151, 152, 153 फतेहपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 154, कूण्डी स्थित मतदान केंद्र नंबर 155, रामगढ़ स्थित मतदान केंद्र 156, 157, 158, 159 बिल्लाह स्थित मतदान केंद्र नंबर 161, 162, रत्तेवाली स्थित मतदान केंद्र नंबर 167, 168 बरवाला स्थित मतदान केंद्र नंबर 185, 186, 187, 188, 189, 190 और बतौड़ स्थित मतदान केंद्र नंबर 191, 192, 193 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों मे ंशामिल किया गया है। इसी विधानसभा क्षेत्र के नाडा स्थित मतदान केंद्र 141, 142, नग्गल स्थित मतदान केंद्र 176, खटौली स्थित मतदान केंद्र 180, 181, भैरेली स्थित मतदान केंद्र नंबर 195, 196 को संवेदनशील मतदान केंद्रों में रखा गया है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त

पंचकूला, 22 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिये कि वे मतदान प्रक्रिया की जानकारी सही प्रकार से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कर्मचारी न केवल निष्पक्ष तरीके से कार्य करें बल्कि उनकी निष्पक्षता नजर आनी चाहिए। 

डाॅ0 बलकार सिंह आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये 1066 पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे है। प्रभावी तरीके से प्रशिक्षण देने के लिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 व 23 अप्रैल को दो दिन में प्रातः और सायं सत्र के दौरान दिया जा रहा है। पांच अलग-अलग समूहों में 50 से 60 कर्मियों को जहां मास्टर ट्रेनर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर पहलू की विस्तृत जानकारी दंे रहे है वहीं स्क्रीन पर पाॅवर प्रजेंटेशन के माध्यम से भी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। 

उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारी को पूरी प्रक्रिया की जानकारी होने के साथ साथ मतदाताओं के प्रति उसका व्यवहार भी सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर चुनाव आयोग द्वारा नईं हिदायतें जारी की जाती है और इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी पर आधारित प्रत्येक पीठासीन और अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी को हैंडबुक भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी मतदान की तिथि में समय है, इसलिये सभी कर्मी इसका गहनता से अध्ययन कर लें ताकि उन्हें चुनाव के दिन किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को माॅक पोल करवाने, मतदान में हरियाणा में लोकसभा आमचुनाव में पहली बार प्रयोग की जा रही वीवीपैट, सील लगाने, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेजों को पैक करने, चैलेंज वोट सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई तथा वीवीपैट और ईवीएम का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। 

इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है

पंचकूला, 20 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की गैर कानूनी सप्लाई पर सख्ताई से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शराब बनाने वाली डिस्ट्रल्रियों से शराब की आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस कार्य से जुडे़ लोगों को निर्देेश देकर डिस्ट्रल्रियों के प्रवेश व निकासी द्वार पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये गये है। इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा निरंतर शराब की आपूर्ति पर नजर रखी जा रही हैं। प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर अन्य विभागों के अधिकारियों को इस कार्य की देख रेख के लिये तैनात किया गया है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भी शराब आपूर्ति की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला में पड़ोसी जिलों व राज्यों से किसी प्रकार की शराब की अवैध आपूर्ति को रोकने के लिये भी मुख्य मार्गों पर पुलिस नाके लगाये गये है। इन नाकों पर शराब की चैकिंग के साथ साथ वाहनों की चैकिंग भी की जाती है ताकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये कोई भी व्यक्ति धन या उपहार इत्यादि का इस्तेमाल ना कर सके। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें इस तरह की गतिविधियों की कोई सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी सी-विजन एप पर अथवा जिला प्रशासन को दे सकते है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त – जिला सचिवालय के सभागार में सैक्टर आफिसर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट की चुनावी ट्रैनिंग को सम्बोधित करते हुए

पंचकूला, 19 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के सभागार में सैक्टर आफिसर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट की चुनावी ट्रैनिंग को सम्बोधित करते हुए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा है कि सैक्टर आफिसर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट का चुनाव में बडा अहम रोल होता है। इसलिए  अधिकारी पूर्ण दायित्व के साथ जिम्मेवारी निभाते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी  ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाएं।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में सैक्टर आफिसर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट की चुनावी ट्रैनिंग को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोलिंग आफिसर एवं प्रजाईडिंग आफिसर के समक्ष कोई दिक्कत आती है तो वे कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए उनकी सहायता करें। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर माईक्रो आॅब्जर्वर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सरकारी व प्राईवेट स्कूल के शिक्षकों को नोडल अधिकारी लगाया गया है। वे मतदान वाले दिन बिजली, पानी, फर्नीचर आदि सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने में मदद करेंगें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सैक्टर आफिसर व जाॅनल आफिसर की गाडी में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा तथा 22 व 23 अप्रैल को दूसरी ट्रैनिंग आयोजित करवाई जाएगी। इसके अलावा जिला में माॅडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए जाएगें। प्रशिक्षण के बाद सभी अधिकारी अपने चुनावी बूथों की व्यक्तिगत स्तर पर वैरिफिकेशन करके रूट आदि की सही जांच कर लें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि  किसी मतदान केन्द्र पर प्रचार सामग्री चस्पा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का फोटो भी बैलेेट पेपर पर छपा होगा। चुनाव चिह्न के साथ उम्मीदवार की फोटो पहचान करके भी आसानी से अपने चुनिंदा व्यक्ति को मतदान किया जा सकता है ं

उपायुक्त ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 निर्देश एवं चैक लिस्ट के बारे  में भी विस्तार से अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में कालका व पंचकूला में 35 सैक्टर आफिसर व 13 जोनल मैजिस्ट्रेट सहित 48 अधिकारी तैनात किए गए है। प्रत्येक जोनल मैजिस्ट्रेट के साथ तीन सैक्टर आफिसर लगाए गए है ताकि हर अधिकारी अपने अधीन आने वाले सभी बूथों का एक घण्टें के दौरान आसानी से निरीक्षण कर सकें। उन्होंने कहा कि सैक्टर आफिसर पुलिस पार्टी के साथ संयुक्त रूप से बूथों का निरीक्षण करेंगें ।

प्रशिक्षण में ईवीएम व वीवीपेट के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया तथा ट्रैनिंग को भली भांति सीखने का प्रमाण पत्र भी लिया गया। इनमें से 5 बेहतर प्रशिक्षित अधिकारियों का चयन किया जाएगा, जिनसे मंगलवार 23 अप्रैल को आयोजित वीसी में सीईओ हरियाणा सीधे रूप से बातचीत करेंगें। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों ने हैण्डस आॅन प्रशिक्षण लिया और इवीएम व वीवीपेट को स्वंय सील करना, जोड़ना एवं बंद करना सीखा। इसके अलावा पोलिंग आफिसर एवं पीठासीन अधिकारियों को टैण्डर वोट, फार्म 17 सी का अवलोकन, माॅक पोल, पीओ डायरी, विजिट सीट, पोलिंग एजेंट नियुक्त करने, स्टेच्यूरी व नोन स्टेच्यूरी आदि कार्यो के बारे में भी व्यापक जानकारी दी गई।

डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि जिन अधिकारियों की लोकसभा क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी है उन्हें ईडीसी जारी किए जाएगें तथा लोकसभा क्षेत्र से बाहर ड्यूटी है तो उन्हें बैलेट पेपर जारी करने के लिए संबंधित आरओ को लिखा जाएगा। इसलिए अधिकारी 23 अप्रैल तक इस बारे आवेदन कर दें। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए रैम्प, वाहन, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही ब्लांईड वोटर के लिए ब्रेल लिपि में भी बैलेट पेपर छपवाया जाएगा ताकि वे आसानी पढ़कर अपनी पंसद के उम्मीदवार को वोट डाल सकें। ऐसे मतदाताओं की मदद के लिए वोलिंटियर भी नियुक्त किए जाएगें

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज कुमार, नगराधीश गगनदीप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

तीसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन दाखिल

सिरसा, 18 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नामांकन के तीसरे दिन भी लोकसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। 

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन पत्र लघुसचिवालय के प्रथम तल पर बनाए गए आरओ कार्यालय में भरे जा रहे हैं। नामांकन पत्र प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से आरंभ हो गई है। आज नामांकन के तीसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया। 

उपायुक्त ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी। रविवार 21 अप्रैल को नामांकन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी तथा 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 12 मई को मतदान होगा और 23 मई को मतगणना होगी।